26 AUG
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी दो बेटियों की मां हैं. उन्होंने माना कि मां बनने के बाद जिंदगी बहुत बदल जाती है. अपने इन इमोशन्स को उन्होंने शेयर किया है.
देबिना ने बताया कि मां बनने के बाद वो हर इमोशन को और भी ज्यादा फील करने लगी हैं. अपने अकेलेपन को भी एकसेप्ट करने लगी हैं.
देबिना ने लिखा- आपके बच्चे की भलाई और खुशी आपकी दुनिया का सेंटर बन जाती है, जो अक्सर आपकी अपनी जरूरतों और इच्छाओं से ज्यादा अहमियत रखती है.
मैं फीलिंग्स के साथ ज्यादा ही जुड़ गई हूं. हद से ज्यादा प्यार और खुशी से लेकर निराशा और चिंता के पलों तक, मेरी फीलिंग्स बढ़ गई हैं. जैसे कि मदरहुड ने मेरी हर भावना को और भी बढ़ा दिया है.
अपने बच्चे की देखभाल से लेकर घर के कामों को करने तक, कई जिम्मेदारियों को संभालना सीखा, अक्सर इस प्रोसेस को करते हुए और भी ज्यादा टैलेंटेड बन गई हूं.
देबिना बोलीं- अपने अंदर नई ताकत खोजी, जैसे कि मैं और ज्यादा धैर्य, फ्लेक्सिबल और प्यार से भर गई हूं. मां बनने के बाद मैं कल्चर की वैल्यू ज्यादा करने लगी हूं.
मैं अपने आप को तौलने लगी हूं, गहराई से सोचती हूं. मदरहुड ने मुझे इसके लिए इंस्पायर किया है. बहुत सी ऐसी नई चीजें होती हैं जो पहले कभी नहीं हुईं.
मैं अपनी कमजोरियों को ज्यादा स्वीकार करने लगी हूं. मैंने सीखा है कि कभी-कभी डरना, कंन्फ्यूज या अकेला महसूस करना ठीक है.
ये फीलिंग्स मां बनने के साथ आने वाले ग्रोथ का हिस्सा हैं. मैं अकेलेपन को और ज्यादा एक्सेप्ट करने लगी हूं. रात में जब सब सोते हैं तब मैं अपनी सोच का अकेले सामना करती हूं.
देबिना ने बताया कि दिविशा और लियाना के आने के बाद से मैं उनकी आंखों से दुनिया देख रही हूं. अब उन छोटे-छोटे पलों में भी खुशी पाती हूं जिन्हें मैं पहले अनदेखा कर देती थी.