Source: Instagram
1 March 2023
एक्ट्रेस देबीना को नन्ही बेटियों से रहना पड़ रहा दूर, श्रीलंका से लौटकर ऐसा क्या हुआ?
बीमार हुईं देबीना
एक्ट्रेस देबीना बनर्जी टीवी की दुनिया का बड़ा नाम हैं. छोटे पर्दे से दूर होकर भी देबीना यूट्यूब के जरिए फैंस संग जुड़ी रहती हैं.
देबीना हाल ही में अपनी फैमिली संग श्रीलंका से वेकेशन मनाकर लौटी हैं. लेकिन श्रीलंका से लौटने के बाद एक्ट्रेस की तबीयत बिगड़ गई है.
देबीना इन्फ्लुएंजा बी वायरस से संक्रमित हो गई हैं. एक्ट्रेस इंफेशन से रिकवर हो रही हैं.
हालांकि, देबीना की दोनों नन्ही बेटियां और उनके पति गुरमीत चौधरी बिल्कुल ठीक हैं. उन्हें किसी तरह का कोई हेल्थ इश्यू नहीं है.
लेकिन इंफेक्शन की वजह से एहतियात के तौर पर देबीना अपनी बेटियों से दूर रह रही हैं.
Video Credit: Instant Bollywood
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, देबीना के स्पोकपर्सन ने बताया- देबीना ठीक हो रही हैं. वो अच्छे से अपना ख्याल रख रही हैं और हेल्दी चीजें खा रही हैं.
Video Credit: Instant Bollywood
एहतियात के तौर पर देबीना अपने बच्चों से दूर रहकर उनकी देखभाल कर रही है. देबीना अपनी रिकवरी स्टेज पर हैं.
Video Credit: Instant Bollywood
बता दें कि ये देबीना और गुरमीत का उनकी बेटियों संग पहला इंटरनेशनल ट्रिप था. ट्रिप पर देबीना ने अपनी फैमिली संग खूब एन्जॉय किया.
Video Credit: Instant Bollywood
हालांकि, अब देबीना की तबीयत बिगड़ने की खबर ने उनके फैंस को परेशान कर दिया है. फैंस देबीना के जल्दी ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं.
Video Credit: Instant Bollywood