दलजीत कौर शादी के बाद पति और बेटे संग केन्या में बस गई हैं. दलजीत अपनी शादीशुदा जिंदगी को जमकर एन्जॉय कर रही हैं.
दलजीत ने 18 मार्च को बॉयफ्रेंड निखिल पटेल संग धमाकेदार अंदाज में शादी रचाई. शादी के बाद दलजीत परिवार संग खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं.
दलजीत अपने हर मोमेंट को फैंस संग शेयर करती हैं. अब उन्होंने अपने वीकेंड की झलक फैंस को दिखाई है.
दलजीत वीकेंड पर पति और बेटे संग जंगल में वॉक करने निकलीं. इस दौरान वो टी-शर्ट और जेगिंग में दिखीं.
दलजीत ने अपना सिंदूर और चूड़ा भी फ्लॉन्ट किया. ओपन हेयर और नो मेकअप लुक में एक्ट्रेस स्टनिंग लगीं.
दलजीत का अंदाज तो फैंस को काफी पसंद आ रहा है, लेकिन कई यूजर्स उन्हें अलग-अलग वजहों से ट्रोल कर रहे हैं.
एक यूजर ने दलजीत का मजाक उड़ाते हुए लिखा- हर फोटो और वीडियो में एक जैसे ही एक्सप्रेशंस क्यों होते हैं?
दलजीत के पति की पहले से दो बेटियां हैं. लेकिन कपल के साथ अक्सर एक ही बेटी नजर आती है. ऐसे में कुछ लोग दलजीत से उनकी दूसरी बेटी के बारे में पूछ रहे हैं.
बता दें कि दलजीत ने निखिल से दूसरी शादी की है. एक्ट्रेस की पहली शादी शालीन भनोट से हुई थी, जो चल नहीं पाई.
दलजीत का पहली शादी से एक बेटा है, जो उनके साथ ही केन्या में शिफ्ट हो गया है. दलजीत से मिलकर आपको कैसा लगा?