9 April, 2023 PC: Instagram

पति-बेटे संग जंगल में चिल कर रहीं दलजीत, फ्लॉन्ट किया सिंदूर-चूड़ा, क्यों हुईं ट्रोल?

पति-बेटे संग वॉक पर निकलीं दलजीत

दलजीत कौर शादी के बाद पति और बेटे संग केन्या में बस गई हैं. दलजीत अपनी शादीशुदा जिंदगी को जमकर एन्जॉय कर रही हैं. 

Pic Credit: Getty Images

दलजीत ने 18 मार्च को बॉयफ्रेंड निखिल पटेल संग धमाकेदार अंदाज में शादी रचाई. शादी के बाद दलजीत परिवार संग खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं. 

Pic Credit: Getty Images

दलजीत अपने हर मोमेंट को फैंस संग शेयर करती हैं. अब उन्होंने अपने वीकेंड की झलक फैंस को दिखाई है. 

Pic Credit: Getty Images

दलजीत वीकेंड पर पति और बेटे संग जंगल में वॉक करने निकलीं. इस दौरान वो टी-शर्ट और जेगिंग में दिखीं. 

Pic Credit: Getty Images

दलजीत ने अपना सिंदूर और चूड़ा भी फ्लॉन्ट किया. ओपन हेयर और नो मेकअप लुक में एक्ट्रेस स्टनिंग लगीं. 

Pic Credit: Getty Images

दलजीत का अंदाज तो फैंस को काफी पसंद आ रहा है, लेकिन कई यूजर्स उन्हें अलग-अलग वजहों से ट्रोल कर रहे हैं. 

Pic Credit: Getty Images

एक यूजर ने दलजीत का मजाक उड़ाते हुए लिखा- हर फोटो और वीडियो में एक जैसे ही एक्सप्रेशंस क्यों होते हैं?

Pic Credit: Getty Images

दलजीत के पति की पहले से दो बेटियां हैं. लेकिन कपल के साथ अक्सर एक ही बेटी नजर आती है. ऐसे में कुछ लोग दलजीत से उनकी दूसरी बेटी के बारे में पूछ रहे हैं. 

Pic Credit: Getty Images


बता दें कि दलजीत ने निखिल से दूसरी शादी की है. एक्ट्रेस की पहली शादी शालीन भनोट से हुई थी, जो चल नहीं पाई. 

Pic Credit: Getty Images

दलजीत का पहली शादी से एक बेटा है, जो उनके साथ ही केन्या में शिफ्ट हो गया है. दलजीत से मिलकर आपको कैसा लगा?

Pic Credit: Getty Images