दलजीत को मिला पति के जानकारों का साथ, खतरे में दूसरी शादी, बचाने पहुंचीं विदेश

12 JUNE

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर एक बुरे दौर से गुजर रही हैं. उनकी दूसरी शादी भी खतरे में पड़ी नजर आ रही है. उन्हें पति निखिल ने लीगल नोटिस भेजा है. 

दलजीत को मिला सपोर्ट

लेकिन दलजीत हार नहीं मानने वाली हैं. वो अपने रिश्ते को बचाने के लिए हर संभव कोशिश करना चाहती हैं.

इसलिए तो एक्ट्रेस भारत से दूर पति के देश केन्या पहुंच गई हैं. दलजीत वहां अपने सभी दोस्त और जानकारों से मिल रही हैं. 

ये वही दोस्त हैं, जिनसे उनकी मुलाकात पति निखिल के साथ केन्या में रहते हुए हुई थी. अक्सर ये सभी साथ में हैंगआउट किया करते थे. 

दलजीत ने फोटो शेयर कर सभी का शुक्रिया अदा किया और लिखा- कौन कहता है महिलाएं महिलाओं का साथ नहीं देती हैं. 

दोस्तों का नाम टैग करते हुए दलजीत ने लिखा- बहुत सारे ऐसे हैं जिनसे मैं मिली लेकिन टैग नहीं कर रही हूं. मैं आप सब से बहुत प्यार करती हूं.

दलजीत ने पति निखिल पर SN नाम की दूसरी महिला संग अफेयर का आरोप लगाया था और पांच महीने पहले भारत आ गई थीं. 

दलजीत अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर पति के अफेयर की ओर इशारा करते हुए पोस्ट शेयर करती हैं. 

इससे तंग आकर निखिल ने दलजीत को नोटिस भेज दिया था और कहा था कि मेरी ओर से हमारा रिश्ता तभी खत्म हो गया था जब वो इस घर को छोड़कर गई थी. 

बता दें, एक्टर शालीन भनोट से तलाक के बाद दलजीत ने केन्या में रहनेवाले बिजनेसमैन निखिल से दूसरी शादी की थी. इनकी शादी को एक साल ही हुआ है.