टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. एक्ट्रेस बॉयफ्रेंड निखिल पटेल संग दूसरी शादी कर रही हैं.
दलजीत की शादी की तारीख भी सामने आ चुकी है. एक्ट्रेस इसी महीने दूसरी बार दुल्हन बनेंगी.
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दलजीत निखिल पटेल संग 18 मार्च को सात फेरे लेकर अपनी नई जिंदगी का आगाज करेंगी.
शादी से पहले 17 मार्च को एक्ट्रेस के प्री-वेडिंग फंक्शन्स होंगे.
सूत्रों के हवाले से छपी खबर में बताया गया है- हां शादी 18 मार्च को हो रही है. दलजीत के सभी फ्रेंड्स उनकी शादी को लेकर बेहद खुश और एक्साइटेड हैं.
'दलजीत सेकेंड चांस डिजर्व करती हैं. हमें खुशी है कि उन्हें निखिल के रूप में नया पार्टनर मिल गया है.'
बता दें कि दलजीत की ये दूसरी शादी होगी. पहली शादी उनकी शालीन भनोट से हुई थी, लेकिन दोनों की शादी चल नहीं पाई.
दलजीत के मंगेतर निखिल की भी ये दूसरी शादी है. निखिल पहले से ही 2 बेटियों के पिता हैं. वहीं दलजीत का भी एक बेटा है.
40 साल की दलजीत को दोबारा से दुल्हन बनता देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं.