Dalljiet Kaur
13 March, 2023 PC: Instagram
aajtak logo

2 बेटियों के पिता संग एक्ट्रेस की दूसरी शादी, सात फेरों से पहले किया लिपलॉक, 40 की उम्र में बनेगी दुल्हन

Dalljiet Kaur

मंगेतर संग दलजीत का लिपलॉक

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर जल्द ही दूसरी बार दुल्हन बनने जा रही हैं. दलजीत बॉयफ्रेंड निखिल पटेल संग शादी रचा रही हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram
Dalljiet Kaur

40 साल की दलजीत की ये दूसरी शादी है. शालीन भनोट संग तलाक के बाद दलजीत को निखिल में नया जीवनसाथी मिल गया है. 

Dalljiet Kaur

रिपोर्ट्स के मुताबिक दलजीत बॉयफ्रेंड निखिल संग 18 मार्च को सात फेरे लेकर अपनी मैरिड लाइफ की शुरुआत करेंगी. 

शादी से पहले एक्ट्रेस ने निखिल संग अपना रोमांटिक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर किसी की भी धड़कनें तेज हो सकती हैं. 

वीडियो में दलजीत के बॉयफ्रेंड निखिल पटेल उन्हें घुटनों के बल बैठकर शादी के लिए प्रपोज करते दिखाई दे रहे हैं. 

Dalljiet Kaur

निखिल अपनी लेडी लव दलजीत को रिंग पहनाकर उन्हें शादी के लिए प्रपोज करते हैं. इसके बाद दोनों एक दूसरे को Liplock करते हैं. 

दलजीत और निखिल का लिपलॉक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कपल का रोमांटिक अंदाज किसी की भी धड़कनें तेज कर सकता है.

वीडियो शेयर करते हुए दलजीत ने लिखा- हमारी जिंदगी के सबसे बड़े दिन में 6 दिन बाकी हैं. 

दलजीत 40 साल की हैं और एक बच्चे की मां हैं. एक्ट्रेस की पहली शादी चल नहीं पाई थी, अब वो दूसरी बार नई शुरुआत करने जा रही हैं. 

दलजीत के मंगेतर निखिल की भी ये दूसरी शादी है. निखिल पहले से दो बेटियों के पिता हैं. फैंस को अब कपल की वेडिंग फोटोज का इंतजार है.