टेलीविजन एक्ट्रेस दलजीत कौर ने निखिल पटेल संग दूसरी शादी करके अपनी जिंदगी का नया सफर शुरू किया है.
निखिल से शादी के बाद एक्ट्रेस बेटे जेडन के साथ हमेशा के लिए केन्या शिफ्ट हो गई हैं.
दलजीत ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी है.
एक्ट्रेस ने पोस्ट करते हुए लिखा, ऑफिशियली केन्या शिफ्ट हो गई हूं. उम्मीद है कि यहां ज्यादा पागलपन, हंसी और खूबसूरती होगी.
हालांकि, एक्ट्रेस ने ये भी लिखा कि उनके लिए अपना घर छोड़कर केन्या शिफ्ट होना आसान नहीं रहा.
दलजीत और निखिल पटेल 18 मार्च को शादी के बंधन में बंधे थे.
दलजीत की तरह निखिल पटेल की भी ये दूसरी शादी है. वो दो बेटियों के पिता हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान दलजीत ने कहा था कि वो जेडन को शालीन से दूर नहीं करेंगी और समय पर इंडिया आकर उन्हें बेटे से मिलवाया करेंगी.