28 दिसंबर 2022 PC: instagram

ब्रेस्ट कैंसर से बची जान, बाकी रह गए निशान, एक्ट्रेस की पोस्ट वायरल

टीवी की फेमस एक्ट्रेस और व्लॉगर छवि मित्तल एक कैंसर सर्वाइवर हैं, वहीं लोगों को फिटनेस के लिए भी प्रेरित करती हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

एक्ट्रेस अक्सर ही अपनी ट्रीटमेंट के दौरान होने वाली दर्द की जर्नी को शेयर करती रहती हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

वहीं ट्रीटमेंट के दौरान अपने बैक पर आए निशान को भी ग्रेसफुली फ्लॉन्ट करती हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

हाल ही में छवि ने गुजरते हुए साल 2022 को डेडिकेट कर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वो बीच पर नजर आ रही हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

बिकिनी पहने छवि ने प्राउड के साथ अपनी बैक पर कैंसर सर्जरी से पड़े निशान को शो किया. 

Pic Credit: urf7i/instagram

छवि ने फोटो पोस्ट कर कैप्शन दिया- ये है जो मैंने इस साल कमाया है. एक नई जिंदगी, पहले से मजबूत.

Pic Credit: urf7i/instagram

छवि के इस पोस्ट को फैंस काफी प्रेज कर रहे हैं. कमेंट सेक्शन में उनके हिम्मत की जबरदस्त तारीफ हो रही है.

Pic Credit: urf7i/instagram

एक यूजर ने लिखा- एक बार आप सीरियल में डॉक्टर बनी थीं, लेकिन रियल लाइफ में भी आप डॉक्टर की तरह लोगों की जिंदगी संवार रही हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

छवि एक फिटनेस एंथूजियास्टिक भी हैं, गंभीर बीमारी से जूझने के बावजूद उन्होंने डायट और वर्कआउट मिस नहीं किया. 

Pic Credit: urf7i/instagram