ब्रेस्ट कैंसर से बची जान, बाकी रह गए निशान, एक्ट्रेस की पोस्ट वायरल
टीवी की फेमस एक्ट्रेस और व्लॉगर छवि मित्तल एक कैंसर सर्वाइवर हैं, वहीं लोगों को फिटनेस के लिए भी प्रेरित करती हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramएक्ट्रेस अक्सर ही अपनी ट्रीटमेंट के दौरान होने वाली दर्द की जर्नी को शेयर करती रहती हैं.
वहीं ट्रीटमेंट के दौरान अपने बैक पर आए निशान को भी ग्रेसफुली फ्लॉन्ट करती हैं.
हाल ही में छवि ने गुजरते हुए साल 2022 को डेडिकेट कर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वो बीच पर नजर आ रही हैं.
बिकिनी पहने छवि ने प्राउड के साथ अपनी बैक पर कैंसर सर्जरी से पड़े निशान को शो किया.
छवि ने फोटो पोस्ट कर कैप्शन दिया- ये है जो मैंने इस साल कमाया है. एक नई जिंदगी, पहले से मजबूत.
छवि के इस पोस्ट को फैंस काफी प्रेज कर रहे हैं. कमेंट सेक्शन में उनके हिम्मत की जबरदस्त तारीफ हो रही है.
एक यूजर ने लिखा- एक बार आप सीरियल में डॉक्टर बनी थीं, लेकिन रियल लाइफ में भी आप डॉक्टर की तरह लोगों की जिंदगी संवार रही हैं.
छवि एक फिटनेस एंथूजियास्टिक भी हैं, गंभीर बीमारी से जूझने के बावजूद उन्होंने डायट और वर्कआउट मिस नहीं किया.