23 Apr 2025
Credit: Instagram
सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और उनकी एक्स भाभी चारु असोपा तलाक के बाद भी अपनी अनबन को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं.
चारु और राजीव एक दूसरे पर लगातार वार कर रहे हैं और कई आरोप लगा रहे हैं. ये सिलसिला तब शुरू हुआ जब चारु अचानक मुंबई छोड़कर बेटी को लेकर अपने होमटाउन बीकानेर शिफ्ट हो गईं.
चारु ने बताया था कि वो मुंबई में रहकर वहां के खर्च नहीं उठा पा रही थीं. उनके महीने का करीब 1.5 लाख का खर्च हो रहा था, जो उनके लिए आसान नहीं था.
चारु के इन दावों पर राजीव ने कहा था कि वो झूठ बोल रही हैं. चारु को पैसों की तंगी नहीं है. अगर फाइनेंशियल प्रॉब्लम होती तो वो बीकानेर में घर नहीं खरीद पातीं.
इन सबके बाद अब चारु ने एक बार फिर एक्स हसबैंड राजीव सेन पर निशाना साधा है. चारु ने राजीव को इनडायरेक्टली 'गोल्ड डिगर' कहा है.
दरअसल, चारु ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक कंटेंट क्रिएटर का वीडियो शेयर किया है, जिसमें क्रिएटर ने बताया है कि आदमी किस तरह से गोल्ड डिगर होते हैं.
चारु ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें कंटेंट क्रिएटर कहती दिखी- गोल्ड डिगर वो मर्द होते हैं जो महिलाओं से उम्मीद करते हैं को वो 50-50 खर्च उठाएं.
जो आपसे उम्मीद करते हैं कि आप उनके बच्चे को जन्म दें, उनके बच्चे का ध्यान रखें, उनके घर का काम करें. जब वो काम से घर लौटें तो उनका डिनर तैयार रखें, जबकि आप खुद 9-5 जॉब कर रही हैं.
हालांकि, चारु ने वीडियो के साथ कैप्शन में कुछ लिखा नहीं है, लेकिन ये वीडियो शेयर करके उन्होंने इतना तो क्लियर कर दिया है कि वो भी अपने एक्स हसबैंड राजीव को गोल्ड डिगर मानती हैं.
अब राजीव का इसपर क्या रिएक्शन होगा ये देखने वाली बात होगी.