21 MAY 2024
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस चांदनी भगवानानी ने इमली सीरियल से शोहरत हासिल की, लेकिन फिर उन्हें अनुपमा शो में पाखी का रोल मिला.
तो एक्ट्रेस ने तुरंत इस ऑफर को एक्सेप्ट कर लिया और इमली शो से क्विट कर लिया.
लेकिन अब चांदनी को अनुपमा की बेटी पाखी के रोल के लिए नफरत मिलने लगी है. पर एक्ट्रेस को इससे फर्क नहीं पड़ता.
चांदनी ने Etimes को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अच्छा लगता है. पाखी बदतमीज है, बड़ों से बात करने की तमीज नहीं है उसमें.
चांदनी ने कहा- पाखी का कैरेक्टर किसी को बहुत सुलझा हुआ और सीधे अपनी बात कहने वाली लड़की का कैरेक्टर लगता है तो किसी को बेहद बदतमीज.
लेकिन अगर लोग मुझे असल में पसंद नहीं कर रहे हैं, तो इससे मुझे लगता है कि मैं अपना काम अच्छे से कर रही हूं.
मैं बहुत यूनिक कैरेक्टर प्ले कर रही हूं जिसे मैंने पहले कभी नहीं निभाया है. ये निभाने में बहुत मजेदार है.
चांदनी ने कहा- अनुपमा शो ने टीवी के लिए बेंचमार्क सेट कर दिया है. सभी को ये पसंद है क्योंकि ये सच्चाई दिखाता है रिलेटेबल है.
मैं इस शो का पार्ट बनकर बहुत खुश हूं. मैंने नया नया जॉइन किया था, लेकिन सभी ने बड़े अपनेपन से अपनाया. मुझे कहीं भी नयापन फील नहीं हुआ.