4 महीने में टूटी पहली शादी-दूसरे पति ने भी छोड़ा, एक्ट्रेस को कहा गया गोल्ड डिगर, बोली- एलिमनी में...

13 Apr 2025

Credit:  Instagram

मशहूर टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना की पर्सनल लाइफ काफी मुश्किलों से भरी रही. चाहत ने दो बार शादी रचाई, मगर अफसोस दोनों बार उनका रिश्ता टूट गया. 

2 बार झेला तलाक का दर्द

Hauterrfly संग लेटेस्ट इंटरव्यू में चाहत ने अपने तलाक, स्ट्रगल्स, चाइल्डहुड ट्रॉमा को लेकर खुलकर बात की. 

चाहत ने बताया कि उनकी पहली शादी 19 की उम्र में हो गई थी. ये उनकी लव मैरिज थी. मगर 4 महीने में ही उनकी शादी खत्म हो गई. 

चाहत बोलीं- वो मेरा पहला प्यार था. लेकिन वो जल्द ही अब्यूसिव हो गया था. उन्होंने मुझसे कहा- घर की बातें बाहर मत करो. 

चाहत ने कहा कि ये उनके लिए पहला रेड फ्लैग था. एक्ट्रेस ने कहा कि जिस रिलेशनशिप में आपको कंफ्यूज फील कराया जाए या फिर आप अकेला महसूस करें तो उसे रिश्ते में एक वॉर्निंग साइन समझें. 

चाहत ने कहा कि उनका दूसरा तलाक काफी मुश्किल था, क्योंकि इस बार बच्चे भी इन्वॉल्व थे. एक्ट्रेस बोलीं- एक बेटी मेरे साथ रहती है और एक फरहान के साथ. बच्चों की पेरेंटिंग की वजह से हमारी अच्छी बातचीत होती है. 

एक्ट्रेस आगे बोलीं- कोई भी तलाक आसान नहीं होता है. तलाक के बाद कई वक्त तक वो पब्लिक प्लेस में आने से बचती थीं. उन्हें लगता था कि लोग जज करेंगे. 

चाहत आगे बोलीं- लोगों ने मुझे गोल्ड डिगर कहा. गोल्ड होता क्या है? चाहत ने बताया कि उन्होंने एलिमनी में एक सिंगल रुपया भी नहीं लिया. बच्चों की मैंनटेनेंस के लिए भी कुछ नहीं लिया. 

चाहत आगे बोलीं- तलाक अब शादियों से ज्यादा महंगे हो गए हैं. शादी 1 दिन में हो जाती है. मगर तलाक में सालों लग जाते हैं.