एक्ट्रेस चाहत पांडे टीवी की दुनिया में धमाल मचाने के बाद अब राजनीति में कदम जमाने को तैयार हैं.
चाहत पांडे अब तक कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. उन्हें दुर्गा: माता की छाया, हमारी बहू सिल्क जैसे सीरियल्स के लिए जाना जाता है.
चाहत फिलहाल 'नथ जेवर या जंजीर' शो का हिस्सा हैं. इसमें वो लीड रोल प्ले कर रही हैं. लेकिन राजनीति में शामिल होने के लिए वो एक्टिंग से ब्रेक ले रही हैं.
इलेक्शन के चलते चाहत 'नथ जेवर या जंजीर' शो में नजर नहीं आएंगी. बताया जा रहा है कि चाहत को शो में इशिता गांगुली रिप्लेस करेंगी.
पिंकविला संग बातचीत में चाहत ने राजनीति में शामिल होने और एक्टिंग से ब्रेक लेने की बात को कंफर्म किया है.
चाहत बोलीं- हां मैं अपने पॉलिटिकल करियर पर फोकस कर रही हूं. मध्य प्रदेश के दमोह से MLA के पद के लिए मैं आम आदमी पार्टी से अपकमिंग चुनाव लड़ूंगी.
मैं अपने एक्टिंग करियर को छोड़ नहीं रही हूं. मैं दोनों ही फील्ड में अपने काम को मैनेज कर रही हूं.
हालांकि, मैं थोड़े समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक लूंगी. मैं अपने टीवी शो के लिए छुट्टी के दिन शूट कर सकती हूं.
चाहत ने ये भी बताया कि राजनीति में शामिल होना उनकी मां का सपना था. एक्ट्रेस बोलीं- मेरी मां हमेशा चाहती थीं कि मैं एक पॉलिटिशियन बनूं.
मुझे भी इसमें काफी दिलचस्पी थी. फिर मैंने फैसला किया कि मुझे राजनीति में शामिल होना है. इसका हिस्सा बने हुए मुझे सिर्फ 6 महीने ही हुए हैं. मैं देखना चाहूंगी कि इस फील्ड में चीजें कितना आगे बढ़ती हैं.
बता दें कि चाहत पांडे ने साल 2016 में पवित्र बंधन से अपनी एक्टिंग जर्नी शुरू की थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने कई टीवी शोज में काम किया.