फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम 21 जनवरी 2023

21 साल की अवनीत ने ब्लैक बिकीनी पहन लगाई पानी में आग

टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर का बिकीनी लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अवनीत का बिकीनी लुक

ब्लैक बिकीनी पहने एक्ट्रेस ने अपनी कुछ फोटोज शेयर कीं, जो वायरल हो गई हैं.

अवनीत कौर अबू धाबी में छुट्टियां एन्जॉय कर रही थीं.

इस बीच उन्होंने पूल में ब्लैक बिकीनी पहने पोज दिए.

फैंस अवनीत कौर के बोल्ड अंदाज पर मर मिटे हैं. एक यूजर ने तो उन्हें जल परी तक बता दिया है.

हाल ही में एक्ट्रेस ने समंदर में पैराग्लाइडिंग भी की थी.

Heading 2

बोल्ड हो या देसी हर लुक में अवनीत कौर कमाल की लगती हैं.

Heading 2

सोशल मीडिया पर अवनीत कौर के कई चहनेवाले हैं, जो उनपर जान छिड़कते हैं.

अवनीत को पिछली बार सीरियल अलादीन में देखा गया था.

Heading 2