4 May, 2023 PC: Instagram

19 साल की हुई एक्ट्रेस, पार्टी में पहनी इतनी छोटी ड्रेस, बार बार पड़ी खींचनी

अशनूर कौर हुई ट्रोल

चाइल्ड एक्ट्रेस अशनूर कौर ने हाल ही में अपना 19वां बर्थडे सेलिब्रेट किया.  एक्ट्रेस इस दौरान पेस्टेल पिंक मिनी ड्रेस में नजर आईं. 

Pic Credit: Getty Images

हालांकि अशनूर अपने बर्थडे आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, उनका स्टाइल भी लाजवाब था, लेकिन यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया. 

दरअसल, एक्ट्रेस कभी गाड़ी से उतरते हुए अपनी ड्रेस को ठीक कर रही थीं. कभी चलते-चलते उन्हें स्कर्ट को खींचना पड़ रहा था. 

अशनूर को इतना अनकम्फर्टेबल होते देख यूजर्स को मौका मिल गया. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को ट्रोल किया जाने लगा. 

यूजर्स ने कहा- अब ये बार बार ड्रेस ही ठीक करती रहेंगी, इतनी ही परेशानी थी पहना ही क्यों, कुछ और पहन लेती.

वहीं कई यूजर्स ने उनकी उम्र को लेकर भी कमेंट किए. कुछ ने लिखा- ड्रेसअप देखकर तो मुझे लगा ये 25-26 की होंगी.

अशनूर ने महज पांच साल की उम्र से ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था. वह कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रही हैं. झांसी की रानी से एक्ट्रेस ने डेब्यू किया था.

इसके बाद एक्ट्रेस साथ निभाना साथिया, ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा, ये रिश्ता क्या कहलाता है, बड़े अच्छे लगते हैं और पटियाला बेब्स जैसे सीरियल में नजर आईं.

अशनूर छोटी सी उम्र में ही काफी बड़ी स्टार बन चुकी हैं. वो करोड़ों की सम्पत्ति की मालकिन हैं और लग्जरी लाइफ जीती हैं.