11 MAY 2025
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस आशी सिंह ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को करारा जवाब दिया, जिन्होंने हाल ही में भारत के ऑपरेशन सिंदूर की आलोचना की थी.
माहिरा खान ने अपने पोस्ट में भारतीय के इस ऑपरेशन को कायरता भरा काम बताया और कहा कि भारत युद्ध और नफरत की भाषा इस्तेमाल कर रहा है.
इसका जवाब देते हुए आशी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक कई स्टोरी पोस्ट की और बेधड़क तरीके से जवाब दिया.
आशी ने लिखा- एक ऐसे देश से ये सुनना, जिसने ओसामा बिन लादेन को अपने घर में छुपाया, आतंकवादियों को ट्रेनिंग दी, और फिर 26/11, कारगिल और पुलवामा के बाद खुद को मासूम बताया, ये तो बहुत अजीब है.
हमें भाषण मत दो, और पहले अपने देश से कुछ समझदारी वाले सवाल पूछो (जहां तुम खुलकर बोल सकते हो). भारत युद्ध का जश्न नहीं मनाता, लेकिन जब उकसाया जाता है तो जवाब जरूर देता है. जयहिंद!
आशी की इन बातों पर लोगों ने भी रिएक्शन्स दिए. कई पाकिस्तानी यूजर्स ने उन्हें मैसेज किया. कुछ ने नफरत भरी बातें लिखीं, तो कुछ ने धमकियां दीं.
लेकिन आशी ने इनका भी करारा जवाब देते हुए लिखा- मेरे प्यारे पाकिस्तानी फैंस जो मेरे DM में 'प्यार' भेज रहे हैं, मुझे सच में आप लोगों के लिए अफसोस होता है.
सिर्फ इसलिए नहीं कि आपको गलत जानकारी दी गई है, बल्कि इसलिए कि आप खुद गलत बातों पर भरोसा करना चुनते हैं. अगर आपको इंस्टाग्राम चलाना आता है, तो जरा गूगल भी इस्तेमाल करके देखो.
यहीं से शुरू करो- लाहौर की शांति बातचीत के बाद कारगिल किसने शुरू किया? ओसामा बिन लादेन कहां मिला था? 26/11 के हमलावरों को किसने ट्रेनिंग दी थी?