टूटा 7 साल का रिश्ता, ब्रेकअप के बाद अकेले जिंदगी जी रही एक्ट्रेस, कब करेगी शादी?

23 May 2023

Credit: Instagram

टेलीविजन इंडस्ट्री में कई कपल्स हैं जिन्होंने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद ब्रेकअप कर लिया.

आशा नेगी ने बताया शादी का प्लान 

इन्हीं कपल्स में से एक ऋत्विक धनजानी और आशा नेगी भी हैं. ऋत्विक और आशा की दोस्ती 'पवित्र रिश्ता' के सेट पर हुई थी.

शो से ही इनका प्यार परवान चढ़ा और फिर 7 साल की डेटिंग के बाद दोनों अलग हो गए. ऋत्विक से ब्रेकअप के बाद आशा की जिंदगी में किसी की एंट्री हुई या नहीं, इसका जवाब उन्होंने खुद दिया है.

Bollywood Now को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा- मैं अभी सिंगल लाइफ एंजॉय कर रही हूं. पर हां मुझे प्यार से बहुत ज्यादा प्यार है.

'इस वक्त मैं खुद के साथ प्यार में हूं. दोस्तों के साथ प्यार में हूं. मुझे अपनी ये आजादी काफी पसंद आ रही है. पहले ऐसा लगता था कि मैं सिंगल हूं, लेकिन अब अच्छा लगता है.'

'मैं रिलेशनशिप में ना रहकर बहुत सारी चीजों में ग्रो कर रही हूं. जब सही समय आएगा, तो मैं रिलेशनशिप में आ जाऊंगी और शादी करूंगी.'

आशा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो हाल ही में वो चंकी पांडे के साथ अमेजन मिनी टीवी की सीरीज 'इंडस्ट्री' में देखी गई थीं.