महारानी बनी अंकिता की सास, एक्ट्रेस ने की पूजा-छुए पैर, ट्रोल्स बोले- अगली राधे मां...

19 FEB 2024

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन ने जबसे बिग बॉस 17 में पार्टीसिपेट किया, तब से उनकी फैमिली, खासकर उनकी सास रंजना जैन चर्चा में हैं. 

अंकिता की सास हुईं ट्रोल

अब रंजना जैन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां वो भारी लहंगा के साथ हार-मांग टीका लगाए, फुल मेकअप में महारानी बनीं बैठी हैं. 

रंजना के साथ उनके पति भी दिखे. दरअसल, विक्की के मम्मी पापा तीर्थंकर भगवान की माता वामादेवी पिता अश्वसेन का किरदार निभा रहे हैं. 

राजा-महारानी का रूप लिए विक्की के मम्मी पापा का लोग आशीर्वाद लेते दिखे. वहीं बहु अंकिता लोखंडे और रिशू जैन ने भी उनकी नजर उतारी. 

एक वीडियो सामने आया जहां अंकिता लाल साड़ी पहने सास का आदर सत्कार कर रही हैं. परंपरा अनुसार अपने पल्ले से उनकी नजर उतार रही हैं.

जैन धर्म के अनुसार पूजा करते विक्की के मम्मी पापा पर फैंस जहां प्यार लुटा रहे हैं. वहीं कई यूजर्स खिल्ली भी उड़ा रहे हैं.

ट्रोल कर यूजर्स उन्हें अगली राधे मां तक बता रहे हैं. एक ने लिखा- इनका ड्रामा फिर शुरू हो गया. ये राधे मां को रिप्लेस करने पर क्यों तुली हैं. 

वहीं कई और ने अंकिता के लिए लिखा- चेहरे पर साफ दिख रहा है करना नहीं चाहती, मजबूरी में पूजा कर रही हैं. 

कई लोग अंकिता की सास को सीरियल में कास्ट करने की मांग कर रहे हैं. यूजर्स बोले- एकता जी, कास्ट करो, बहुत अच्छी वैम्प बनेंगी.