2 Aug 2025
PHOTO: Instagram @anitahassanandani
अनीता हसनंदानी टेलीविजन शो 'छोरियां चली गांव' में दिखाई देने वाली हैं. शो 3 अगस्त से जीटीवी पर शुरू होगा.
60 दिन के लिए एक्ट्रेस लग्जरी लाइफ छोड़कर गांव में गुजर बसर करेंगी. मां बनने के बाद ये पहला मौका है, जब वो अपने 4 साल के बेटे को छोड़कर काम करेंगी.
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि आज तक मैंने इतना मुश्किल काम नहीं किया है. 4 साल के बेटे से दूर रहना आसान काम नहीं है.
'लेकिन हर मां अपना पैशन फॉलो करना डिजर्व करती है. मेरे पति रोहित ने बेटे को संभालने की जिम्मेदारी ली और फैमिली ने इसमें साथ दिया.'
'मैं 43 साल की हूं. मैं दिखाना चाहती हूं कि इस उम्र में भी मुझे काम मिल रहा है. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मां बनने के बाद मुझे काम मिल रहा है. फिर चाहें वो टीवी हो या फिल्म.'
अनीता कहती हैं कि टीवी ने मुझे पहचान दी है. जब मेरी फिल्में नहीं चलीं, तो मैं बहुत रोया करती थी. लेकिन आज अपनी लाइफ एंजॉय कर रही हूं.
लोग कहते हैं कि 'मां बनने के बाद आप बाउंसबैक कर सकते हैं, लेकिन ये सच नहीं है. क्योंकि इंडस्ट्री आपको पहले जैसा ट्रीट नहीं करती है.'