4 साल का बेटा छोड़ काम पर निकली एक्ट्रेस, सताई चिंता, रोते हुए बोली- पति ने...

16 July 2025

PHOTO: Instagram @anitahassanandani

टेलीविजन क्वीन अनीता हसनंदानी रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' में हिस्सा ले रही हैं. इस शो की शूटिंग के दौरान उन्हें अपने 4 साल के बेटे आरव से दूर रहना पड़ेगा.

बेट के लिए रो पड़ीं अनीता

PHOTO: Instagram @anitahassanandani

मां बनने के बाद अब तक ऐसा कभी नहीं हुआ कि अनीता अपने बेटे से 2 दिन के लिए भी दूर रही हों. ये पहला मौका है जब वो बेटे को छोड़कर शो की शूटिंग करेंगी.

PHOTO: Instagram @anitahassanandani

एक्ट्रेस के लिए ये फैसला लेना बिल्कुल आसान नहीं था. फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में अनीता ने नए शो और बेटे को लेकर बात की है. उन्होंने कहा कि 'मैंने अपने बेटे को कभी 2 दिन के लिए भी अकेला नहीं छोड़ा है.

PHOTO: Instagram @anitahassanandani

वो कहती हैं कि 'अब इतने लंबे समय तक उससे दूर रहना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.' एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्हें उनके पति रोहित रेड्डी सपोर्ट कर रहे हैं.

PHOTO: Instagram @anitahassanandani

अनीता ने कहा- आप जानते हैं, मैं अपने बच्चे को छोड़ रही हूं ये बहुत बड़ी बात है. रोहित का मुझे सपोर्ट करना, ये सच में कमाल की बात है. 

PHOTO: Instagram @anitahassanandani

'मैं बहुत लकी हूं. मैं उन्हें बहुत मिस करूंगी. आरव के बिना, रोहित के बिना, मैंने कभी 2 दिन भी अलग नहीं बिताए. तो ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.' इतना कहकर अनीता इमोशनल हो जाती हैं और रोने लगती हैं.

PHOTO: Instagram @anitahassanandani

एक्ट्रेस ने कहा कि 'मुझे उनके संडे का डर लग रहा है. हर संडे को आरव जो मांगता है, रोहित उसको देता है. फिर चाहें वो चॉकलेट हो, आइसक्रीम हो या कैंडी.'

PHOTO: Instagram @anitahassanandani

'रोहित का कहना है कि हफ्ते में एक दिन उसे ये सारी चीजें खिलाने में कोई दिक्कत नहीं है. पर फिर भी मैंने उन्हें ऐसा करने से मना किया है.'

PHOTO: Instagram @anitahassanandani