15 Feb 2023
फिरंगी बॉयफ्रेंड संग 2 बार शादी करेगी 33 साल की एक्ट्रेस, TV पर किया था Liplock
जल्द ही दुल्हन बनेंगी श्रीजिता डे
टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं.
श्रीजिता डे अपने फिरंगी बॉयफ्रेंड माइकल संग शादी रचाकर अपनी नई जिंदगी का आगाज करेंगी.
एक्ट्रेस ने अब अपने वेडिंग प्लान्स शेयर किए हैं. श्रीजिता ने बताया है कि वो माइकल संग 1 जुलाई को जर्मनी में शादी रचाएंगी.
श्रीजिता ने ये भी बताया है कि वो बॉयफ्रेंड के साथ इसी साल 2 बार शादी करेंगी.
श्रीजिता जर्मनी में पहले क्रिश्चियन वेडिंग करेंगी, फिर बाद में अक्टूबर-नवंबर में माइकल संग इंडियन ट्रेडिशन के हिसाब से शादी रचाएंगी.
श्रीजिता ने कहा कि उनकी इंडियन वेडिंग कोलकाता या गोवा में बंगाली रीति-रिवाजों से होगी.
श्रीजिता डे के बॉयफ्रेंड माइकल बिग बॉस 16 के फैमिली वीक में अपनी लेडी लव से मिलने भी आए थे.
शो में बॉयफ्रेंड माइकल को देखकर श्रीजिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था. उन्होंने नेशनल टीवी पर माइकल को लिप लॉक करके खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
अब ये प्यारा कपल शादी रचाकर जल्द ही दो से एक होने वाला है.