26 june 2025
Credit: @Aisharma812
टीवी इंडस्ट्री की सबसे फेमस जोड़ी ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट अक्सर अपनी एक्टिंग के साथ ही साथ अपने रिश्ते को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं.
टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने के बाद इस कपल को इंडस्ट्री के गोल्डन कपल्स में गिना जाता है.
हालांकि पिछले कुछ दिनों से इनके रिश्ते को लेकर कई तरह की अफवाहें चल रही थीं. लेकिन अब ऐश्वर्या शर्मा ने अपने पति से अलग होने की खबर पर चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है.
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट लिखकर ये क्लियर कर दिया है कि दोनों साथ हैं. और जो कुछ भी लिखा जा रहा है कि बेसलेस है.
उनकी पोस्ट में लिखा था, "मैं लंबे समय से चुप हूं. इसलिए नहीं कि मैं कमजोर हूं, बल्कि इसलिए कि मैं अपनी शांति की रक्षा कर रही हूं.
'लेकिन जिस तरह से कुछ लोग ऐसी बातें लिखना जारी रखते हैं जो मैंने कभी नहीं कही, ऐसी कहानियां गढ़ते हैं जिनका मैंने कभी समर्थन नहीं किया और बिना फैक्ट या जवाबदेही के अपने प्रचार के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल करते हैं, यह बेहद दर्दनाक है.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उन्होंने अपनी शादी में किसी भी प्रॉब्लम के बारे में न तो कुछ कहा और न ही कुछ शेयर किया है. मैं ये क्लियर कर दूं कि मैंने कोई इंटरव्यू या बयान नहीं दिया है. अगर आपके पास कोई सबूत है तो मुझे दिखाएं और नहीं तो अफवाह फैलाना बंद करें.
एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में लिखा- मेरी लाइफ आपका कंटेंट नहीं है और मेरी चुप्पी आपकी मंजूरी नहीं है. याद रखें, सिर्फ इसलिए कि कोई चुप है इसका मतलब यह नहीं है कि उसके पास कहने के लिए कुछ नहीं है. इसका मतलब है कि वे शोर के बजाय गरिमा चुन रहे हैं.'
बता दें कि ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट की शादी 30 नवंबर, 2021 को मध्य प्रदेश के उज्जैन में हुई थी. दोनों की पहली मुलाकात टेलीविजन शो 'गुम है किसी के प्यार में' के सेट पर हुई थी.
दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री असल जिंदगी में प्यार में बदल गई. बिग बॉस 17 में भाग लेने के बाद भी इस जोड़े को खूब प्यार मिला.