एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ज्यादातर एक्ट्रेसेस बढ़ती उम्र के साथ अपने लुक्स को लेकर चिंता में रहती हैं. लेकिन ऐश्वर्या सखुजा ऐसा नहीं सोचतीं.
Pic Credit: Getty Imagesमशहूर टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखुजा का मानना है कि एक्टर्स के लुक्स से ज्यादा उनकी एक्टिंग पर ध्यान देना चाहिए.
ऐश्वर्या का ये भी कहना है कि अच्छी एक्टिंग एक किरदार को यादगार बनाती है. वो उन लोगों में से हैं, जो बढ़ती उम्र के प्रोसेस को खुले दिल से एक्सेप्ट करती हैं.
Pic Credit: Getty Imagesईटाइम्स संग इंटरव्यू में 36 साल की एक्ट्रेस ने कहा- मैं उनमें से नहीं हूं जो आसानी से ऐज शेम हो जाएं या अपने चेहरे पर मौजूद फाइन लाइन्स से परेशान हो जाएं.
Pic Credit: Getty Images'मेरा मानना है कि ये बहुत नेचुरल है. हम सभी को इससे गुजरना पड़ता है.' ऐश्वर्या का कहना है कि वो अपनी झुर्रियों और सफेद बालों को लेकर कंफर्टेबल रहेंगी.
Pic Credit: Getty Imagesएक्ट्रेस का कहना है सोसाइटी को बढ़ती उम्र को लेकर अपने एटीट्यूड को बदलने की जरूरत है, ताकि लोग बढ़ती उम्र में भी कॉन्फिडेंट फील करें.
Pic Credit: Getty Imagesऐश्वर्या ने ये भी कहा कि उम्र बढ़ने के साथ होने वाले बदलावों को एक्सेप्ट करना जरूरी है.
Pic Credit: Getty Imagesऐश्वर्या सखुजा फेमस टीवी एक्ट्रेस हैं. वे 'मैं ना भूलूंगी', 'इतना करो ना मुझे प्यार', 'खिड़की', 'ये हैं चाहतें', 'साराभाई वर्सेज साराभाई', जैसे शोज में काम कर चुकी हैं.
Pic Credit: Getty Imagesवैसे बढ़ती उम्र को लेकर एक्ट्रेस के बयान से आप कितना सहमत है?
Pic Credit: Getty Images