टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखूजा की नई पोस्ट के चर्चे हो रहे हैं. मदर्स डे पर एक्ट्रेस ने अपनी मां के नाम एक पोस्ट लिख खास वीडियो शेयर किया था.
ऐश्वर्या ने किया खुलासा
मां रेनू को याद करते हुए ऐश्वर्या ने कहा था कि वो एक परफेक्ट मां थीं. इसके बाद उन्होंने अपनी नानी के बारे में बात की. दोनों को एक्ट्रेस ने यंग उम्र में खो दिया था.
ऐश्वर्या सखूजा अपने पिता के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. उन्होंने खुलासा किया कि मां को खोने के बाद उनके पिता को 60 की उम्र के बाद दोबारा प्यार मिला है.
एक्ट्रेस बताती हैं कि उनके पिता की पार्टनर का नाम शोभा है. वो ऐश्वर्या के लिए मां जैसी हैं. दोनों अच्छा रिश्ता शेयर करती हैं.
इस पोस्ट में उन्होंने अपनी भाभी के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि उन्हें जिंदगी मां के साथ-साथ मां जैसी और महिलाओं का प्यार भी मिला हैं.
ऐश्वर्या सखूजा के पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. उनकी मां को देख कुछ आंसू भी बहा रहे हैं.
ऐश्वर्या को सीरियल 'सास बिना ससुराल' से पहचान मिली थी. इसके बाद उन्हें 'मैं ना भूलूंगी' और 'त्रिदेवियां' में भी देखा गया.
दिसंबर 2014 में ऐश्वर्या ने अपने बॉयफ्रेंड रोहित नाग संग शादी की थी. पति संग कई रोमांटिक वीडियो एक्ट्रेस शेयर करती हैं.
इन दिनों ऐश्वर्या सखूजा टीवी शो जुनूनीयत में नजर आ रही हैं. इसमें उनके साथ बिग बॉस 16 फेम अंकित गुप्ता और गौतम वीज हैं.