एक्ट्रेस ऐश्वर्या खरे ने महाकाल की नगरी उज्जैन में भोलेनाथ के दर्शन किए. वे फेमस महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर गईं.
उन्होंने इंस्टा पर इस आध्यात्मिक ट्रिप की फोटोज शेयर की हैं. तस्वीरों में वे अपनी फैमिली संग नजर आ रही हैं.
इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने कैप्शन लिखा- ॐ नमः शिवाय. कमेंट्स में यूजर्स भी भोलेनाथ को याद करते दिखे.
टीवी की इस ग्लैमरस एक्ट्रेस का फोटोज में सिंपल अंदाज दिखा. माथे पर चंदन लगाए साड़ी में ऐश्वर्या स्टनिंग लगीं.
वे फैमिली संग पोज देती नजर आईं. इस दौरान उनके चेहरे की मिलियन डॉलर स्माइल ने फैंस का दिल जीत लिया.
एक तस्वीर में ऐश्वर्य़ा अपने पेरेंट्स और बहन संग सूट में नजर आई हैं. ब्लू सूट में एक्ट्रेस सिंपल लगीं.
ऐश्वर्या ने महाकाल मंदिर की खूबसूरत तस्वीरें भी साझा की हैं. ये फोटोज देख फैंस का दिल खुश हो गया है.
वे ज्यादातर फोटोज में नो मेकअप लुक में दिखीं. उनकी सादगी को देख फैंस इंप्रेस हो गए हैं.
ऐश्वर्या टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. वे इन दिनों सीरियल 'भाग्य लक्ष्मी' में नजर आ रही हैं. ये शो टीआरपी की टॉप 10 लिस्ट में शुमार रहता है.
शो में उनकी सिंपलिसिटी और एक्टिंग को पसंद किया गया है. ऐश्वर्या की लीड एक्टर रोहित सुचांती संग केमिस्ट्री शानदार है.