बिग बॉस में पति संग एंट्री को तैयार अंकिता! महीनों से नहीं मिल रहा था काम

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

28  August 2023

बिग बॉस का आने वाला 17वां सीजन काफी धमाकेदार होने वाला है. इस बार सिंगल्स और कपल्स की थीम रखी गई है. 

ये जोड़ी मचाएगी घमासान

इसी के साथ अब पार्टीसिपेंट्स को लेकर भी चर्चा होने लगी है. खबर है कि इस बार टीवी की दुनिया के कई फेमस कपल इसमें हिस्सा लेने वाले हैं.

TOI की रिपोर्ट को मानें तो, पॉपुलर टीवी कपल अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन इस शो का हिस्सा होने वाले हैं. 

अंकिता ने एकता कपूर के टीवी शो पवित्र रिश्ता से फेम हासिल किया था. वो तभी से एक हाउसहोल्ड नेम बन चुकी हैं. वहीं उनके पति बिजनेसमैन हैं.

हालांकि अंकिता की पहचान सिर्फ टीवी तक ही सीमित नहीं है, वो कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका में भी नजर आई थीं. 

इसके बाद बागी 3 का भी हिस्सा बनी थीं. इसके बाद अंकिता और विक्की ने स्मार्ट जोड़ी रिएलिटी शो में हिस्सा लिया था. 

अंकिता तीन साल से स्क्रीन से दूर हैं. उनका कोई प्रोजेक्ट नहीं आया है. उन्होंने संजय लीला भंसाली के प्रोजेक्ट्स को भी रिजेक्ट कर दिया था 

रिपोर्ट्स की माने तो अंकिता के पास फिलहाल कोई प्रोजेक्ट्स नहीं है. ऐसे में उनका बिग बॉस का ये स्टिंट, करियर के लिए काफी यूजफुल हो सकता है.

बाकी पार्टीसिपेंट्स की बात करें तो, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शफक नाज, ऐश्वर्या शर्मा, अंजुम फकीह, आवेज दरबार, सीमा हैदर और सचिन मीणा भी इस शो का हिस्सा हो सकते हैं.