सालों तक रहे गायब, फिर TV एक्टर्स ने किया धमाकेदार कमबैक, कौन रहा हिट?

26 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्टर हुसैन कुवाजेरवाला 8 साल बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं. इंडियन आइडल 14 को हुसैन होस्ट करने वाले हैं. सालों बाद कमबैक करने को लेकर एक्टर नर्वस भी हैं.

एक्टर्स का कमबैक

हुसैन पहले टीवी एक्टर नहीं हैं जो लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं. पहले ही कई सेलेब्स ऐसा कर चुके हैं. कुछ का कमबैक के बाद करियर चल निकला, तो कई एक्टर्स फ्लॉप रहे.

हुसैन एक वक्त टीवी के मोस्ट पॉपुलर फेस थे. कमबैक के बाद उनका करियर कितनी उड़ान लेता है वक्त ही बताएगा. इस रिपोर्ट में जानते हैं बाकी एक्टर्स के बारे में.

रुपाली गांगुली ने 2013 में सीरियल परवरिश खत्म होने के बाद लंबा ब्रेक लिया. 7 साल बाद अनुपमा से कमबैक किया और धमाल मचा दिया. ये शो सक्सेसफुल रहा है.

श्वेता तिवारी के करियर में फैमिली की वजह से बार-बार ब्रेक आते रहे हैं. बेटे के जन्म के बाद श्वेता ने ब्रेक लिया था. मेरे डैड की दुल्हन से दमदार वापसी की. फिर छोटा ब्रेक लेकर वो शो मैं हूं अपराजिता से लौटीं और तहलका मचाया.

एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने बिग बॉस 6 जीतने के बाद ब्रेक लिया. फिर चंद्रकांता शो में विलेन बनकर कमबैक किया. नागिन 6 में भी उर्वशी ग्रे कैरेक्टर में दिखीं.

मन की आवाज प्रतिज्ञा से फेमस हुईं एक्ट्रेस पूजा गौर ने सक्सेसफुल शो देने के बाद लंबा ब्रेक लिया.

कई शोज में गेस्ट अपीयरेंस दी. फिर 9 साल बाद डेली शो मन की आवाज प्रतिज्ञा 2 से कमबैक किया. लेकिन उनका ये शो नहीं चला.

कसौटी जिंदगी की के अनुराग यानी सिजेन खान ने 12 साल बाद सीरियल शक्ति में हरमन बनकर कमबैक किया. आजकल वो अपनापन शो में दिख रहे हैं. लेकिन सिजेन को लोगों का पहले जैसा प्यार नहीं मिल रहा है.