2 May 2024
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी चर्चा में हैं. उन्होंने शो 'शुभ शगुन' के प्रोड्यूसर पर शोषण करने, धमकाने और फीस ना देने का आरोप लगाया है.
एक्ट्रेस का कहना है उन्हें मेकअप रूम में दो बार लॉक किया गया. बिना फीस दिए जबरदस्ती शूट करने को मजूबर किया. उनके 39 लाख नहीं चुकाए हैं.
अपनी आपबीती बताते हुए कृष्णा ने ये भी कहा कि वो डिप्रेशन में हैं. उनकी मानसिक स्थिति सही नहीं है. एक्ट्रेस ने न्याय मांगा हैृ. कई सेलेब्स उनके सपोर्ट में आए भी हैं.
कृष्णा से पहले भी कई एक्टर्स ने सेट पर उनके साथ मिसबिहेवियर होने की शिकायत की है. इनमें तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सितारे भी शामिल हैं.
जनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने असित मोदी के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट का केस किया था. कोर्ट में वो ये केस जीत चुकी हैं.
जेनिफर ने असित मोदी पर बकाया फीस नहीं देने, सेट पर दुर्व्यव्हार करने का आरोप लगाया था. प्रोड्यूसर ने हमेशा खुद को बेकसूर ही बताया.
तारक मेहता शो में बावरी के रोल में दिखीं मोनिका भदौरिया ने सेट के टॉक्सिक कल्चर का खुलासा किया था.
मोनिका ने प्रोडक्शन हेड सोहल पर कुर्सियां फेंकने, बदतमीजी करने, आर्टिस्ट्स को मेंटली टॉर्चर करने का आरोप लगाया था.
उन्होंने ये तक कहा कि सेट पर टॉर्चर होने की वजह से वो इतना तंग हुईं कि एक वक्त सुसाइड करना चाहती थीं.