'शनि' सीरियल में 'राहु' बनकर पछताया एक्टर, बोला- जिंदगी का सबसे बुरा रोल...

4 Apr 2024

Credit: Instagram

कई बार होता है एक्टर्स किसी शो के लिए हांमी तो भर देते हैं, लेकिन अपने कैरेक्टर से खुश नहीं नजर आते. ऐसा ही कुछ एक्टर जोहैब सिद्दीकी के साथ हुआ.

राहु बनकर पछताया एक्टर

2016 में जोहैब ने कलर्स के माइथोलॉजी शो शनि में राहु की भूमिका निभाई थी. 

ईटाइम्स को दिये इंटरव्यू में एक्टर ने अपने कैरेक्टर को लेकर नाराजगी जताई है. एक्टर ने कहा कि उन्होंने लाइफ में ऐसा रोल कभी नहीं निभाया था.

जोहैब कहते हैं- मैं कई माइथोलॉजी शो का हिस्सा रहा हूं. पर इस कैरेक्टर ने मुझे एक दूसरी तरह की लाइमलाइट में रखा.

'राहु केतु का भाई था और शनि का दुश्मन. इस वजह से शो की कहानी में कई ट्विस्ट और टर्न आते रहते थे.'

'बतौर एक्टर मैंने हमेशा ऐसे रोल किये हैं, जिसमें मुझे एक्सपेरिमेंट करने का मौका मिला है. पर ये रोल पहले किये गये सारे किरदारों से काफी अलग था.'

बता दें कि जोहैब को इमली, सड्डा हक, सपने सुहाने लड़कपन के लिए जाना जाता है. उन्होंने सूर्यपुत्र कर्ण, राधा कृष्णा और कर्णफल दाता शनि जैसे माइथोलॉजी शो के लिए भी जाना जाता है.