11 April, 2023 Photos: Instagram

 'तुझ जैसों के लिए...', फेमस एक्टर को बुलाया आतंकवादी, जवाब से की बोलती बंद

जीशान की पोस्ट वायरल

एक्टर जीशान खान सुर्खियों में हैं. उन्हें एक यूजर ने आतंकवादी बुलाया है. जिसका एक्टर ने बेबाकी से जवाब दिया है.

जीशान ने इंस्टा पर बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शेयर की थी. फैंस ने उनकी मस्कुलर बॉडी की तारीफ की.

तस्वीर में जीशान ब्लैक टैंक टॉप और जींस में नजर आ रहे हैं. इंटेंस लुक देते हुए जीशान किलर पोज दे रहे हैं.

एक शख्स ने पोस्ट में कमेंट कर लिखा- आतंकवादी. बस फिर क्या था, हेटर के इस कमेंट का जीशान ने तुरंत जवाब दिया.

यूजर की क्लास लगाते हुए उन्होंने लिखा- हां क्योंकि, तुझ जैसों के लिए तो मैं सामने आ गया ना. तो ऐसे ही फट जाएगी.

एक्टर का ये जवाब लोगों का दिल जीत रहा है. वैसे जीशान अपने बिंदास अंदाज के लिए ही जाने जाते हैं.

कंगना रनौत के शो लॉकअप में भी जीशान का बेबाक अंदाज देखने को मिला था. वे शो में कंगना से बराबर टक्कर लेते दिखे थे.

जीशान कई टीवी शोज में दिखे हैं. बिग बॉस ओटीटी और लॉकअप जैसे रियलिटी शोज उन्होंने किए हैं.

उन्होंने सीरियल कुछ तो है तेरे मेरे दरमियां, कुमकुम भाग्य में भी काम किया है. कम समय में वे काफी पॉपुलर हो गए हैं.