11 May 2024
Credit: Zain Imam
हैंडसम हंक जैन इमाम टीवी की दुनिया के बड़े एक्टर हैं. जैन ने टश्न-ए-इश्क, नामकरण, इश्बाज जैसे बड़े शोज में काम किया है.
जैन ने अब ईटाइम्स संग लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी शादी पर बात की है. मैरिज प्लान्स पर जैन ने कहा कि फिलहाल वो अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं.
शादी के सवाल पर जैन ने कहा- 'जब मुझे प्यार होगा और सही वक्त आएगा तो मैं शादी कर लूंगा.' जैन ने कहा कि शादी जैसी चीजों में समय लेकर फैसला करना चाहिए.
जैन का नाम लंबे समय से उनकी को-स्टार अदिति राठौर संग जुड़ रहा है. इस बारे में बात करते हुए जैन ने कहा कि ये उनकी अच्छी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री का असर है.
एक्टर बोले- जब ऑडियंस इस तरह की अफवाहें उड़ाना शुरू कर दे, तो इसका यही मतलब है कि उन्हें शो में ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री पसंद आई, जो अच्छी बात है.
इंडस्ट्री में अपनी जर्नी पर जैन इमाम बोले- बीते सालों में मैं जरा भी नहीं बदला हूं, जबकि मैंने अपने आस-पास काफी बदलाव देखे हैं.
जैन इमाम के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो टीवी शोज के अलावा कई वेब सीरीज भी कर चुके हैं.
कई म्यूजिक वीडियोज में भी जैन का चार्म दिखा है. खतरों के खिलाड़ी 9 के भी वो कंटेस्टेंट रह चुके हैं.