6 March 2023 PC: Instagram

34 साल के एक्टर ने गर्लफ्रेंड संग गुपचुप की दूसरी शादी, तलाक के बाद बसाया घर! कौन है दुल्हन?

दूसरी शादी को लेकर चर्चा में विवियन

मशहूर टीवी एक्टर विवियन डीसेना ने क्या दूसरी शादी कर ली है? एक्टर की सीक्रेट वेडिंग की खबरें इस समय चर्चा में बनी हुई हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

HT की रिपोर्ट के मुताबिक, मधुबाला फेम विवियन ने इजिप्ट की लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नौरान अली के साथ गुपचुप तरीके से शादी कर ली है. 

रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि विवियन और नौरान की शादी को एक साल से ज्यादा का समय हो गया है. 

लेकिन एक्टर ने अपनी शादी को सीक्रेट ही रखा है. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है- विवियन ने नौरान से एजिप्ट में ही शादी रचाई है. दोनों की शादी इंटीमेट तरीके से हुई. 

सूत्र ने आगे बताया- दोनों एक साल से ज्यादा समय से साथ में हैं. विवियन बिना शादी के किसी के साथ नहीं रह सकते थे, इसलिए उन्होंने शादी कर ली. 

दोनों मुंबई के लोखंडवाला अपार्टमेंट में एक दूसरे के साथ ही रहते हैं. हालांकि, एक्टर ने अपनी शादी की खबरों पर अभी तक रिएक्ट नहीं किया है. 

विवियन डीसेना 34 साल के हैं. विवियन की पहली शादी एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी से साल 2013 में हुई थी. 


लेकिन दोनों की शादी चल नहीं पाई. शादी के 3 साल बाद 2016 में दोनों अलग हो गए थे. इसके बाद 2021 में दोनों का तलाक फाइनल हुआ. 

तलाक के बाद अब एक्टर के दोबारा से घर बसाने की खबरें हर ओर छाई हुई हैं. अब देखते हैं विवियन अपनी दूसरी शादी पर कब चुप्पी तोड़ते हैं.