विवियन डीसेना प्राइवेट इंसान हैं. एक्टर लंबे समय से अपनी गर्लफ्रेंड नौरान अली संग सीक्रेट वेडिंग और बेटी होने की खबरों को लेकर चर्चा में हैं.
विवियन ने अब आखिरकार इन खबरों पर चुप्पी तोड़ दी है. बॉम्बे टाइम्स संग बात करते हुए विवियन ने बताया कि ये सच है कि उनकी शादी हो चुकी है.
एक्टर ने कहा- हां मेरी शादी हो चुकी है और मेरी 4 महीने की बेटी भी है. इसमें कौन सी बड़ी बात है. हर कोई इस बात को लेकर इतना चिंतित क्यों है?
'मुझे जब सही टाइम लगता, तब मैं अपनी शादी और बेटी होने की खबर शेयर करता.'
'मैंने नौरान से इजिप्ट में एक साल पहले इंटीमेट वेडिंग की थी. पिता बनना दुनिया की सबसे बेस्ट फीलिंग है. हमने अपनी बेटी का नाम Layan Vivian Dsena रखा है. '
विवियन ने कहा- मैं हमेशा से अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग रखना चाहता हूं. मैं अपनी फैमिली को लाइमलाइट में नहीं रखना चाहता.
विवियन ने ये भी बताया कि वो साल 2019 से इस्लाम फॉलो कर रहे हैं. एक्टर ने कहा- मेरी लाइफ में ज्यादा कुछ नहीं बदला है. मैं जन्म से क्रिश्चियन था, लेकिन अब मैं इस्लाम फॉलो करता हूं.
'मैंने साल 2019 में रमजान के महीने से इस्लाम फॉलो करना शुरू किया था. दिन में 5 वक्त की नमाज पढ़ने से मुझे बहुत सुकून मिलता है. '
बता दें कि नौरान से विवियन ने दूसरी शादी की है. एक्टर की पहली शादी वाहबिज दोराबजी से साल 2013 में हुई थी, लेकिन कुछ साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया था.