मधुबाला फेम मशहूर टीवी एक्टर विवियन डीसेना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं.
Pic Credit: Getty Imagesविवियन अपनी लाइफ को यूं तो प्राइवेट रखना पसंद करते हैं. लेकिन एक्टर की दूसरी शादी के बाद अब उनके पिता बनने की खबर सामने आई है.
नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरी शादी के बाद विवियन एक बेटी के पिता बन चुके हैं. विवियन की 2 महीने की बेटी है.
HT में सूत्रों के हवाले से छपी खबर में बताया गया है- उनकी दो महीने की एक बच्ची है. नौरान अक्सर अपने करीबी दोस्तों के साथ बच्चे की तस्वीरें शेयर करती हैं. मैंने उनकी तस्वीरें देखी हैं.
विवियन डीसेना के एक पूर्व को-एक्टर ने नाम न छापने की शर्त पर HT संग इस खबर को कंफर्म किया है.
कुछ समय पहले ऐसी खबरें आई थीं कि विवियन डीसेना ने अपनी इजिप्ट की लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नौरान अली से गुपचुप शादी की है.
गर्लफ्रेंड संग सीक्रेट वेडिंग के बाद अब विवियन के पिता बनने की खबर सुर्खियों में है. हालांकि, एक्टर ने इन खबरों पर चुप्पी साधी हुई है.
विवियन डीसेना 34 साल के हैं. एक्टर की पहली शादी टीवी एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी से साल 2013 में हुई थी.
लेकिन दोनों का रिश्ता चल नहीं पाया. साल 2021 में विवियन और वाहबिज ने तलाक लेकर अपने रास्ते अलग कर लिए थे.