सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का निधन हो गया है. 46 साल की उम्र में सिद्धांत ने आखिरी सांस ली.
सिद्धांत के जाने से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनकी पत्नी का नाम अलीसिया राउत है.
अलीसिया और सिद्धांत दोनों की ये दूसरी शादी थी. अलीसिया संग सिद्धांत हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे थे.
अलीसिया रशियन मॉडल, वीजे और फैशन कोरियोग्राफर हैं. वे खतरों के खिलाड़ी 4 की कंटेस्टेंट थीं.
अलीसिया ने कुछ आइटम सॉन्ग भी किए हैं. वे ऑफिशियल रैंप वॉक ट्रेनर हैं. वे मॉडल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट चलाती हैं.
अलीसिया फेमिना मिस इंडिया और मिस इंडिया यूनिवर्स पीजेंट्स के लिए काम करती हैं.
मोस्को में जन्मीं अलीसिया की पहली शादी रशियन इकॉनमिस्ट से हुई थी. इस शादी से उनका एक बेटा है. उनकी ये शादी टूट गई थी.
साल 2017 में अलीसिया ने सिद्धांत सूर्यवंशी से दूसरी शादी की थी. अलीसिया फिटनेस फ्रीक थीं.
अलीसिया सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव रहती हैं. अलीसिया वर्कआउट और रैप वॉक की तस्वीरें शेयर करती हैं.