टीवी की सिमर यानी दीपिका कक्कड़ इब्राहिम प्रेग्नेंट हैं. ऐसे में उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम अपनी पत्नी का खास ख्याल रख रहे हैं.
शोएब अपनी प्रेग्नेंट पत्नी को खूब रेस्ट करा रहे हैं. उन्होंने दीपिका को किचन के कामों से छुट्टी देकर खुद इफ्तारी बनाई.
शोएब इब्राहिम ने पूरे परिवार के लिए इफ्तारी में पकौड़े, गुलगुले और शरबत तैयार किया.
Pic Credit: Getty Imagesदीपिका किचन में बैठकर शोएब इब्राहिम को गाइड करती रहीं और शोएब ने दीपिका के इंस्ट्रक्शन्स को सुनकर बिल्कुल परफेक्ट पकौड़े और गुलगुले बनाए.
Pic Credit: Getty Imagesशोएब को इस तरह प्रेग्नेंट बीवी की सेवा करते देखकर उनकी मां और खाला भी काफी खुश नजर आईं.
प्रेग्नेंट दीपिका के लिए शोएब इब्राहिम का प्यार और केयर देखकर उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं और कपल को ढेर सारी दुआएं दे रहे हैं.
Pic Credit: Getty Imagesबता दें कि शोएब और दीपिका शादी के 5 साल बाद पैरेंट बनने जा रहे हैं. दोनों जल्द ही अपने पहले बेबी का वेलकम करेंगे.
शोएब और दीपिका अपनी जिंदगी में नन्हे मेहमान का वेलकम करने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं. दोनों की खुशी का ठिकाना नहीं है.
अब हर किसी को उस पल का इंतजार है, जब दीपिका अपने बेबी को जन्म देंगी.
Pic Credit: Getty Images