आतंकी हमले से पहले पत्नी संग पहलगाम में घूम रहे थे एक्टर शोएब इब्राहिम, बताया हाल- सुबह ही...

23 Apr 2025

Credit: Instagram

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हर किसी को दहला दिया है. आतंकियों ने पर्यटकों के एक ग्रुप को निशाना बनाया, जिसके बाद से पूरे देश में आक्रोश है. 

शोएब ने दिया अपडेट

जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, तब टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम अपनी पत्नी दीपिका कक्कड़ और बेटे रुहान संग कश्मीर में ही वेकेशन एन्जॉय कर रहे थे. 

शोएब-दीपिका लगातार कश्मीर से अपने वीडियो-फोटोज शेयर करके फैंस को ट्रीट दे रहे थे. 

लेकिन अचानक जम्मू-कश्मीर से आतंकी हमले की खबर सामने आते ही फैंस के बीच हड़कंप मच गया. फैंस शोएब-दीपिका के लिए परेशान होने लगे.

फैंस की चिंता देख शोएब इब्राहिम ने पोस्ट शेयर करके अपने बारे में अपडेट दिया है. शोएब ने बताया है कि वो लोग सुरक्षित हैं और हमले की सुबह ही वो कश्मीर से निकल गए थे. 

शोएब इब्राहिम ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- आप सभी लोग हमारी सेफ्टी को लेकर चिंता में हो...हम सब सेफ हैं...ठीक हैं.

आज ही सुबह हम कश्मीर से निकल गए हैं...और हम सुरक्षित दिल्ली पहुंच गए हैं. हमारी चिंता करने के लिए आप सभी का शुक्रिया. 

शोएब ने ये भी बताया है कि वो जल्द ही व्लॉग शेयर करेंगे. हो सकता है कि आगे की डिटेल्स शोएब अपने व्लॉग में फैंस को बताएं. 

आतंकी हमले की बात करें तो इसमें कई लोगों की जान चली गई है, जो परिवार संग घूमने कश्मीर गए थे. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने सिर्फ पुरुषों को निशाना बनाया और हिंदुओं से जबरन कलमा पढ़ने को कहा, जो नहीं पढ़ पाए, उन्हें गोली मार दी गई.