साड़ी-गजरा पहनकर सड़कों पर घूम रहा एक्टर, गाड़‍ियां रोककर मांगे पैसे, हुआ क्या?

फोटोज- इंस्टाग्राम

 25 July 2023

टीवी एक्टर शरद मल्होत्रा इन दिनों सड़क पर भटकते हुए गाड़ीवालों को रोक कर ताली बजाकर पैसे मांगते दिख रहे हैं. 

किन्नर के रूप में सड़कों पर एक्टर

इतना ही नहीं उन्होंने अपना हुलिया भी बदला हुआ है. शरद किन्नरों की तरह सजे संवरे दिख रहे हैं. उन्हें पहली नजर में पहचान पाना भी मुश्किल है. 

उनके इस बदले रूप को फैंस भी हैरान हैं कि आखिर हुआ क्या है? आखिर शरद ऐसा क्यों कर रहे हैं. तो चलिए आपको बताते हैं.

दरअसल शरद ALT बालाजी की सीरीज हनी ट्रैप स्क्वॉड में लीड रोल निभा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने किन्नर का अवतार लिया है. 

शरद ने इस रोल के लिए काफी मेहनत की है. मेकअप से लेकर बाल सेट करने, साड़ी पहनने और पूरा गेटअप लेने में उन्हें घंटों लगे.

शरद ने इस पूरी तैयारी का वीडियो शेयर किया और लिखा- ये मेरा सबसे चैलेंजिंग रोल है. मैं इस कम्यूनिटी की पूरी रिस्पेक्ट करता हूं. मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि ये रोल निभाने को मिला. 

फैंस शरद के इस ट्रांसफॉर्मेशन को देख हैरान रह गए हैं. कमेंट बॉक्स में हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. एक ने लिखा- इतना सटीक कोई कैसे कर सकता है.

वहीं कई लोगों ने कहा- और एपिसोड लाइये सर, हैट्स ऑफ टू यू, मिराज के रोल में आपने जान डाल दी. कई और ने कहा- वाह सर क्या बात है.

'हनी ट्रैप स्क्वाड' में शरद एक ठग हैं, जो कभी सरदार, कभी डब्बावाला तो कभी किन्नर बन जाते हैं. हाल ही में वो आकांक्षा पुरी के साथ एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आए थे.