शादीशुदा एक्ट्रेस के प्यार में हीरो-तुड़वाया घर? आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, बोला- सच है...

20 Aug 2025

PHOTO: Instagram @samarthya_gupta

एक्ट्रेस अदिति शर्मा की पर्सनल लाइफ एक बार फिर सुर्खियों में है. उन्होंने अभिनीत कौशिक से गुपचुप शादी रचाई थी, लेकिन 4 महीने बाद ही दोनों ने अलग होने का फैसला लिया.

अदिति के प्यार में सामर्थ्य? 

PHOTO: Instagram @abhineetkaushik

अभिनीत का दावा है कि अदिति का सामर्थ्य गुप्ता संग अफेयर चल रहा है. इसलिए वो उनसे तलाक मांग रही हैं. वहीं अब सामर्थ्य ने इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है. 

PHOTO: Instagram @samarthya_gupta

जूम को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने अदिति शर्मा और अपने रिश्ते का सच बताया है. उन्होंने कहा कि हमारी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री काफी अच्छी है.

PHOTO: Instagram @samarthya_gupta

'हमने साथ काम किया और हमारा अच्छा बॉन्ड बन गया. हम अच्छे दोस्त हैं. हमारी दोस्ती आज भी बरकरार है.'

PHOTO: Instagram @samarthya_gupta

'मैं शुक्रगुजार हूं कि मेरी जिंदगी में ऐसा दोस्त है.' सामर्थ्य ने उनके और अदिति के अफयेर की खबरों को सिर्फ अफवाह बताया है.

PHOTO: Instagram @samarthya_gupta

सामर्थ्य गुप्ता और अदित शर्मा ने टीवी शो 'अपोलेना' में साथ काम किया था. शो में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया.

PHOTO: Instagram @samarthya_gupta

अभिनीत कौशिक और  सामर्थ्य गुप्ता ने तो अपने दिल की बात कह दी. देखते हैं कि इस पर अदिति कैसे रिएक्ट करती हैं.  

PHOTO: Instagram @samarthya_gupta