25 AUG
Credit: Social Media
टीवी के मोस्ट पॉपुलर एक्टर ऋत्विक धनजानी और एक्ट्रेस आशा नेगी एक समय पर टीवी टाउन के फेमस कपल थे.
दोनों का रिश्ता 7 साल तक चला था. फैंस को उनकी शादी का इंतजार था. लेकिन फिर शादी से पहले 2020 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था.
लेकिन ब्रेकअप के सालों बाद भी ऋत्विक अपनी एक्स गर्लफ्रेंड आशा नेगी को भूल नहीं पाए हैं.
आशा नेगी के बर्थडे पर ऋत्विक ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के लिए दिल को छू लेने वाली पोस्ट शेयर की, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
ऋत्विक धनजानी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक्स गर्लफ्रेंड आशा नेगी की एक बेहद प्यारी फोटो शेयर की.
फोटो के साथ उन्होंने आशा को दिल खोलकर दुआएं दीं. ऋत्विक ने एक्स गर्लफ्रेंड आशा के लिए मैसेज लिखा- बप्पा तुझे जीवन की हर खुशी दें नेगी.
जीवन सिर्फ और सिर्फ खुशियों से भरा रहे. दुआ करता हूं कि तू हर चीज में बेस्ट करे. हैप्पी बर्थडे.
ब्रेकअप के सालों बाद भी एक्स गर्लफ्रेंड के लिए ऋत्विक की इस खूबसूरत पोस्ट ने फैंस का दिल जीत लिया है. फैंस उन्हें दोबारा से एक होने की दुआएं दे रहे हैं.
बता दें कि ऋत्विक और आशा के रिश्ते की शुरुआत 'पवित्र रिश्ता' के सेट से हुई थी. लेकिन 7 साल बाद उनके ब्रेकअप ने फैंस को काफी हैरान किया था.