पहले बीवी से पूछा, फ‍िर सास से मांगी इजाजत, तब एक्टर ने दिया किस‍िंग सीन

17 March 2024

Credit: Social Media

रवि दुबे और सरगुन मेहता टीवी के पॉपुलर कपल हैं. एक दूसरे के लिए दोनों का प्यार और  उनका अटूट रिश्ता फैंस का दिल जीत लेता है.

पति के लिए क्या बोलीं सरगुन

रवि दुबे हिंदी टीवी में अपने हुनर का जलवा दिखा रहे हैं, जबकि सरगुन अब पंजाबी सिनेमा में अपने कदम जमाने में लगी हैं.

लेकिन सबसे खास बात ये है कि रवि और सरगुन कोई भी प्रोजेक्ट साइन करने से पहले एक दूसरे की परमिशन लेते हैं.

अब सरगुन ने अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि एक शो में किसिंग सीन देने से पहले उनके पति रवि ने ना सिर्फ उनकी, बल्कि उनके पेरेंट्स की भी परमिशन ली थी. 

सरगुन बोलीं- रवि ने मुझे बताया कि शो में किसिंग सीन्स हैं. तो मैंने कहा-ओके...कोई बात नहीं. लेकिन फिर रवि ने कहा कि उन्हें मेरे मम्मी-पापा को भी इस बारे में बताना चाहिए.  

ये सुनकर मैंने रवि से कहा आपको मेरे पेरेंट्स को बताने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये आपकी जॉब का पार्ट है. 

अगर स्क्रिप्ट के लिए जरूरी है तो आप कर लो. इसके लिए किसी की परमिशन लेने की जरूरत नहीं है. सरगुन ने बताया कि रवि ने सास-ससुर की परमिशन लिए बिना किसिंग सीन के लिए हां नहीं कहा.

रवि ने सरगुन के पेरेंट्स को फोन करके किसिंग सीन के बारे में बताया और उनकी इजाजत ली.

हालांकि, रवि के किसिंग सीन के लिए परमिशन लेने पर सरगुन की मम्मी को काफी झिझक महसूस हुई थी. लेकिन एक्ट्रेस को अपने पति की ईमानदारी पर फक्र है.