टीवी के पॉपुलर एक्टर रवि दुबे ने हाल ही में एक इंटरव्यू में डिप्रेशन को लेकर खुलकर बात की.
रवि का छलका दर्द
एक्टर के जीवन में एक समय ऐसा आया था, जब वह डिप्रेशन में चले गए थे. यह वक्त कॉलेज के दिनों का रहा.
रवि ने पिंकविला संग बातचीत में कहा- लाइफ में एक समय ऐसा आता है, जब आपकी स्थिति अच्छी नहीं होती और आप कब डिप्रेशन की ओर चल पड़ते हैं, नहीं पता होता.
"मैं इंजीनियरिंग कर रहा था. 4 साल पढ़ाई की. मेरे पेरेंट्स ने मुझपर इतने पैसे लगाए. पर मुझे नौकरी नहीं मिल रही थी."
"मुझे लग रहा था कि मेरे पेरेंट्स को मेरे से इतनी उम्मीदें हैं, लेकिन मैं खरा नहीं उतर पाया. मुझे आगे कोई रास्ता दिखाई नहीं दे रहा था."
"मेरे दिमाग में चीजें धुंधली होने लगी थीं. मैं चलता भी था तो मैं एक जॉम्बी की तरह चलता था. आसपास क्या हो रहा है कुछ नहीं पता."
"मैंने लाइफ में काफी चीजें देखी हैं, पर डिप्रेशन का फेज काफी मुश्किलों से बीता. एक समय ऐसा भी आया जब सुसाइड करने का मन हुआ."
"फिर मैंने खुद के लिए शांति की राह चुनी. मेडिटेशन का रास्ता चुना. लोगों से बात करनी शुरू की."
"परिवार वालों से, दोस्तों से अपनी परेशानी के बारे में बताया, तब जाकर मुझे कहीं से उम्मीद मिली और मैं सही रास्ते पर चल पाया."