23 July 2025
PHOTO: Instagram @rajeshkumar.official
मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' में एक्टर राजेश कुमार अहम रोल में नजर आए. छोटे से रोल में वो दमदार भूमिका निभाते दिखे.
PHOTO: Instagram @rajeshkumar.official
पिछले साल एक्टर की आर्थिक स्थिति और किसान बनने को लेकर कई कहानियां सामने आई थीं. उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें 'तारक मेहता' और 'भाबी जी घर पर हैं' शो ऑफर हुआ था.
PHOTO: Instagram @rajeshkumar.official
गलाटा इंडिया संग बातचीत में उन्होंने कहा- मुझे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और 'भाबी जी घर पर हैं' शो ऑफर हुआ था. पर मैंने इसे मना कर दिया, क्योंकि टीवी कमिटमेंट मांगता है.
PHOTO: Instagram @rajeshkumar.official
'लेकिन आज मुझे इसका पछतावा नहीं है, बल्कि मैं शुक्रगुजार हूं. मैंने इन दोनों शो को ना कहा. इसलिए आज मैं इस जगह पर पहुंच पाया हूं. अगर शो को हां कह देता, तो इतने सालों तक वही करता रहता.'
PHOTO: Instagram @rajeshkumar.official
एक्टर से जब पूछा गया कि वो अपने बच्चों के स्कूल के बाहर सब्जी क्यों बेच रहे थे. जवाब में उन्होंने कहा- मेरे खेतों में पानी भर गया था. सब्जियां बर्बाद हो रही थीं.
PHOTO: Instagram @rajeshkumar.official
'मुझे इन्हें कहीं तो बेचना था. मैंने सोचा क्यों न, स्कूल के बाहर बेचा जाए. मैं अपने बच्चों को ये भी बताना चाहता था कि किसान बनने में कोई शर्म नहीं होनी चाहिए.'
PHOTO: Instagram @rajeshkumar.official
'अगर आज हम प्रकति की कद्र नहीं करेंगे, तो कल वो हमारी कद्र नहीं करेगी. मैं चाहता हूं कि मुंबई में रहकर मेरे बच्चे जमीन से जुड़े रहें. मैं उन्हें किसान का सम्मान करना सीखा रहा हूं.'
PHOTO: Instagram @rajeshkumar.official
राजेश कहते हैं कि 'लेकिन मेरी उस तस्वीर को लेकर लोगों ने अलग-अलग कहानियां बना दीं, जिसे लेकर मैंने सफाई देना ठीक नहीं समझा. सोचा जो लोग सोच रहे हैं, सब बढ़िया है.'
PHOTO: Instagram @rajeshkumar.official