26 JAN
Credit: Instagram
राजीव खंडेलवाल एक ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने टीवी के साथ फिल्मों और वेब सीरीज में भी खूब काम किया है. राजीव अब जल्द ही रहस्यों से भरी सीरीज 'द सीक्रेट ऑफ शिलेदार्स' में नजर आने वाले हैं.
सीरीज का ट्रेलर रिलीज होते ही राजीव की हर ओर चर्चा होने लगी है. फैंस को इस सीरीज से काफी उम्मीदें हैं. तो आइए सीरीज के रिलीज होने से पहले एक नजर राजीव के करियर पर डाल लेते हैं.
हैंडसम हंक एक्टर राजीव खंडेलवाल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी से की थी. राजीव सबसे पहले साल 1998 में टीवी शो 'बनफूल' में दिखे थे.
लेकिन राजीव को एक्टर के तौर पर पहचान टीवी शो 'कहीं तो होगा' में लीड रोल प्ले करके मिली. इस शो ने राजीव को रातोरात टीवी का सुपरस्टार बना दिया था.
उस दौरान राजीव ने अपने गुड लुक्स और चार्मिंग पर्सनैलिटी से तहलका मचा दिया था. फैंस उनके पीछे पागल रहते थे.
इसके बाद राजीव ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्हें एक के बाद एक बड़े शो मिलने लगे.
राजीव ने 'C.I.D', 'लेफ्ट राइट लेफ्ट', 'रग रग में गंगा' जैसे शोज में काम किया. राजीव ने इसके अलावा 'जज्बात', 'सच का सामना', 'डील या नो डील' जैसे शोज को होस्ट भी किया.
टीवी का स्टार बनने के बाद राजीव ने फिल्मों में भी लक आजमाया. उन्होंने टेबल नंबर 21, साउंडट्रैक, शैतान, फीवर जैसी फिल्मों में काम किया था.
ओटीटी को एक्सप्लोर करने से भी राजीव पीछे नहीं हटे. उन्होंने हक से, मर्जी, शोटाइम जैसी सीरीज में काम किया
लेकिन फिल्मों और ओटीटी पर राजीव को उस तरह की ग्रैंड सक्सेस नहीं मिली, जो उन्हें टीवी से मिली है. अब देखना दिलचस्प होगा कि उनकी आने वाली वेब सीरीज 'द सीक्रेट ऑफ शिलेदार्स' लोगों को कितनी पसंद आती है.