पत्नी को अस्पताल में छोड़ा, कॉमेडी शो में किया था परफॉर्म, एक्टर बोला- पैसों की खात‍िर...

15 Apr 2025

Credit: Instagram

फेमस एक्टर और होस्ट मनीष पॉल का इंडस्ट्री में बड़ा नाम है. मनीष अपने ह्यूमर और ग्राउंडेड नेचर को लेकर फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. 

इमोशनल हुआ एक्टर

मनीष ने कड़ी मेहनत से इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है. लेकिन उनकी ये जर्नी बिल्कुल भी आसान नहीं थी. मनीष पॉल ने अपने करियर में कई रिजेक्शन्स देखे, फैमिली टाइम को सैक्रिफाइस किया.

हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह के पॉडकास्ट में मनीष ने उस पल को याद किया जब वो पिता बने थे. उस बारे में बात करते हुए मनीष काफी इमोशनल हो गए. 

मनीष ने बताया कि वो और भारती करियर की शुरुआत से एक दूसरे संग काम कर रहे हैं. इसपर भारती ने बताया कि मनीष के घर जब रात में बेटी का जन्म हुआ था, तब उन्हें अगली ही सुबह कॉमेडी सर्कस के लिए शूट करना था. 

भारती बोलीं- सायशा ( मनीष की बेटी) के टाइम तो काम कर रहे थे हम दोनों. इसकी बीवी बेचारी बेहोश पड़ी थी और ये शो में कछुआ बना था.

आज हम मां-बाप हैं, अब लगता है उस वक्त जरूरत भी थी पैसे की. गिल्ट भी होता था कि उस टाइम बीवी के साथ होना चाहिए था. 

पुराने दिनों को याद करके मनीष इमोशनल हो गए. मनीष ने कहा- याद है मुझे मैं हॉस्पिटल में बैठा हुआ था और स्क्रिप्ट की रीडिंग चल रही थी. 

वो जोड़कर घर लेना था, EMIs भी थी. लेकिन मुझे लगता है कि भगवान मेरे ऊपर मेहरबान रहा. वो हिम्मत नहीं टूटी, हॉस्पिटल से ही स्क्रिप्ट पढ़ी. भारती कहती थी नया-नया बाप बना है और शो में कछुआ बन गया. 

मनीष ने बताया कि वो काम में इतने बिजी हो गए थे कि अपनी बेटी तक से मिल नहीं पाते थे.

एक्टर बोले- मैं रात को आता था तो वो सो रही होती थी. मैं सुबह जल्दी चला जाता था, तब भी वो सो रही होती थी. मैं उससे मिल ही नहीं पाता था. मैं ढाई महीने बाद उससे ठीक से मिला था.

मनीष ने बताया कि उनकी बेटी को लगने लगा था कि वो अलग घर में रहते हैं. तब मनीष को एहसास हुआ कि वो बेटी से कितना दूर हो गए हैं.