गुड लुक्स की वजह से छिने रोल, एक्टर को पछतावा, कहा- सुंदरता की वजह से...

31 March 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्टर करण वाही फिल्मों के साथ टीवी में भी काम करते नजर आते हैं. वो स्क्रीन पर काफी चार्मिंग और हैंडसम दिखते हैं जिससे काफी लड़कियां उनकी फैन हैं.

करण वाही की आपबीती

लेकिन करण का ये चार्म उनपर बहुत भारी पड़ा है. उन्हें अपने स्किन कलर के कारण कई प्रोजेक्ट से हाथ धोना पड़ा है. एक्टर ने इस बात का खुलासा खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया है.

भारती सिंह के पॉडकास्ट में करण बताते हैं, 'अगर मैं ऋतिक रोशन के साथ काम कर रहा हूं, तो उनका एक स्टारडम है. लेकिन ऐसा थोड़ी है कि उनकी वजह से हम दिखने लगेंगे.'

'सुंदरता के चक्कर में बहुत दिक्कत है. कई जगह पर काम नहीं मिलते इसलिए क्योंकि वो कहते हैं कि आप ये नहीं लगते हो. आप ये नहीं लग सकते हैं. हमें वो मौका नहीं मिला, वो टाइम फ्रेम.'

करण ने बताया उनके दो प्रोजेक्ट आने वाले हैं. एक की कहानी बदसूरत लड़के की है. इस प्रोजेक्ट का डायरेक्टर उनका दोस्त है. करण ने बताया पहले उन्हें रोल के लिए सही एक्टर नहीं मिल रहा था. 

तब करण ने खुद को कास्ट करने की सिफारिश की. उनके डायरेक्टर दोस्त ने एक्टर से कहा- तू पागल है क्या. हमें बदसूरत लड़का चाहिए. करण बताते हैं कि उन्होंने अपने दोस्त को गलत ठहराने के लिए अपना मेकओवर कराया.

उन्होंने कहा, 'उसकी ये बात सुनने के बाद मैं डेंटिस्ट के पास गया. डेंचर्स बनवाए, शेव की. फिर आगे सीन्स को शूट किया. ओटीटी प्लेटफॉर्म को दिखाया. किसी को पता ही नहीं चला कि ये मैं हूं.'

बात करें करण के काम की, तो वो बॉलीवुड की फिल्म 'हेट स्टोरी 4' में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ नजर आ चुके हैं. वहीं उन्होंने टीवी के भी कई सारे सीरियल्स में काम किया हुआ है.