6 फरवरी 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
टीवी और ओटीटी के जाने माने एक्टर करण वाही ने अपने साथ हुए एक परेशान करने वाले वाकये का खुलासा किया है. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक्टर ने एक अजनबी के हाथों हैरेस होने की आपबीती सुनाई है.
करण वाही ने लिखा, 'एक लंबी कहानी को शॉर्ट में बता रहा हूं. रोड पर मेरे आगे एक गाड़ी थी उसकी वजह से मैंने राइट कट लिया. गाड़ी में बैठा शख्स मुझे अपशब्द कहने लगा और पूछने लगा 'कट कैसे लिया?''
एक्टर ने आगे लिखा, 'वो मुझपर चिल्ला रहा था कि तेरे जैसे दो कौड़ी के टीवी एक्टर बहुत देखे हैं. मैंने उसकी स्कूटी की चाबी ली, फिर उसे वापस की और वहां से चला गया.'
'शख्स ने मेरा पीछा करना शुरू कर दिया और तब तक किया जब तक मैं एक पुलिस स्टेशन के सामने नहीं रुक गया. फिर उसने मुझे गाली देते हुए कहा कि उसके पुलिस में कनेक्शन हैं और मैं अपने किए का अंजाम भुगतूंगा.'
करण वाही के साथ हुए इस पूरे वाकये के बारे में सुनकर उनके फैंस परेशान हो गए थे. ऐसे में एक्टर ने बताया कि अब वो ठीक हैं और उन्होंने पुलिस से शख्स के खिलाफ शिकायत कर दी है.
करण वाही के साथ हुए इस परेशान करने वाले वाकये से उनके फैंस के बीच हलचल मची हुई है. फैंस का कहना है कि वो खुश हैं कि एक्टर ठीक हैं. साथ ही उम्मीद की जा रही हैं कि शख्स के खिलाफ पुलिस एक्शन लेगी.
करण वाही जल्द ही अपनी 'दिल मिल गए' की को-स्टार जेनिफर विंगेट के साथ ओटीटी शो रायसिंघानी वर्सेस रायसिंघानी में नजर आने वाले हैं. ये शो 12 फरवरी को सोनी लिव पर स्ट्रीम होगा.