तलाकशुदा एक्टर से शादी करके पछताई एक्ट्रेस, शोबिज से हुई दूर, बदला शहर

18 May 2024

Credit: Instagram

टेलीविजन एक्ट्रेस निधि सेठ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं. 2021 में उन्होंने टीवी एक्टर करण वीर मेहरा संग शादी करके घर बसाया था.

दूसरी शादी करके पछताईं निधि 

पर शादी के दो साल बाद ही दोनों के बीच अनबन की खबर आई और फिर कपल ने तलाक लेकर अलग होने का फैसला किया. 

एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने करण से शादी करके बहुत बड़ी गलती कर दी और अब उन्हें इस चीज का पछतावा हो रहा है. 

इंटरव्यू में निधि ने बताया कि करण से शादी करना उनकी सबसे बड़ी गलती थी. जब उन्हें ये एहसास हुआ, तो वो तुरंत इस रिश्ते से बाहर निकल गईं.

एक्ट्रेस ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में उनकी फैमिली ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया, जिसकी उन्हें सबसे ज्यादा जरुरत थी. 

निधि अब फैमिली के साथ बेंगलूरु में ही रहती हैं और वहीं काम करती हैं. उन्होंने कहा कि आखिरकार वो एक एक्ट्रेस हैं, उन्हें हमेशा से ही क्रिएटिव आर्ट और डिजाइन में इंटरेस्ट रहा है.

एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर पर बात करते हुए कहा कि वो मुंबई तभी आएंगी, जब उन्हें कोई अच्छा प्रोजेक्ट मिलेगा. वो एक शॉर्ट टर्म प्रोजेक्ट के लिए काम करना चाहेंगी. मतलब अब वो एक्टिंग नहीं, पर्सनल लाइफ पर फोकस करेंगी. 

करण से तलाक के बाद निधि की लाइफ में फिर से प्यार ने दस्तक दी है. हाल ही में उन्होंने बॉयफ्रेंड संग इंस्टाग्राम पर फोटो भी शेयर की थी.

निधि से पहले करण 2009 में बचपन की दोस्त देविका के साथ शादी के बंधन में बंधे थे, लेकिन 2018 में दोनों का तलाक हो गया. 

निधि 'मेरे डैड की दुल्हन', 'किस्मत का खेल' और 'श्रीमद भागवत महापुराण' जैसे शोज का हिस्सा रहीं हैं. वहीं करण वीर मेहरा 'खतरों के खिलाड़ी 14' का हिस्सा बनने जा रहे हैं.