25 July 2025
Photo: Instagram @karantackera
टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर करण टैकर फिल्म और वेब सीरीज प्रोजेक्ट्स की सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं. लेकिन एक्टिंग फील्ड में इनका शुरुआती स्ट्रगल काफी ज्यादा रहा है.
Photo: Instagram @karantackera
करण ने पर्दे पर कई तरह के रोल्स अदा किए. हाल ही में एक्टर ने अपनी जर्नी के बारे में बताया. बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में कहा- मैंने अपने पिता के साथ मिलकर बिजनेस शुरू किया था.
Photo: Instagram @karantackera
मेरे पिता पहले से ही इंडियन गार्मेंट्स के बिजनेस में थे. मैंने रिटेल का आउटलेट शुरू किया था. जहां, इंडियन और वेस्टर्न कपड़े बिकते थे.
Photo: Instagram @karantackera
हमारे पास दो स्टोर्स थे. एक जुहू और दूसरा लोखंडवाला में था. रिसेशन आ गया. एक बड़े शहर का बड़ा बैंक क्रैश हो गया. हम सभी कंगाल हो गए.
Photo: Instagram @karantackera
रातोरात हमारी जिंदगी सड़क पर आ गई. हमें अपना घर बेचना पड़ा. जो कुछ भी हमारे पास था, सब बिक गया. मैं अपने परिवार के साथ गोदाम में शिफ्ट हो गया.
Photo: Instagram @karantackera
उस समय हमारे पास कुछ ही चीजें बचीं थीं. गोदाम ही था, जहां परिवार जाकर रह सकता था. बहुत बुरा वक्त हमने देखा है, लेकिन अब सब ठीक है.
Photo: Instagram @karantackera
बता दें कि करण टैकर को हाल ही में केके मेनन की वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स 2' में देखा गया है. वो एक एजेंट की भूमिका में नजर आ रहे हैं.
Photo: Instagram @karantackera