8 Apr 2025
Credit: Instagram
करण पटेल एक समय पर टीवी के टॉप एक्टर्स में शुमार थे. उन्हें शो 'ये हैं मोहब्बतें' से घर-घर में खास पहचान मिली थी.
Credit: Credit name
हालांकि, बीते लंबे समय से करण स्क्रीन से दूर हैं. अब भारती सिंह के पॉडकास्ट में करण ने अपना दर्द बयां किया. उन्होंने बताया कि वो अच्छा काम ढूंढने में कितना स्ट्रगल कर रहे हैं.
करण ने बताया कि उन्हें पिछले 6 सालों से एक भी टीवी शो ऑफर नहीं हुआ है. करण पटेल वजह बताते हुए बोले- अब, हर दिन करीब 150-200 नए एक्टर्स आ रहे हैं.
हम जितने पैसे लेते थे, नए एक्टर्स उसकी तुलना में सिर्फ 10% अमाउंट लेकर शो में काम कर रहे हैं.
एक समय था, जब टीवी में काफी पैसा था, लेकिन अब मेकर्स ऐसा सोचते हैं एक टीवी शो बनाने के बजाए वो उतने बजट में दो वेब सीरीज बना सकते हैं. लेकिन फिर क्वालिटी का क्या?
करण से इस दौरान पूछा गया कि वो ओटीटी प्लेटफॉर्म को क्यों एक्सप्लोर नहीं कर रहे हैं? इसपर एक्टर बोले- मुझे कोई ऑफर नहीं मिल रहा है. फिर चाहे अच्छा रोल हो या फिर बुरा.
ओटीटी प्लेटफॉर्म अब खराब होता जा रहा है, क्योंकि बहुत से लोग बहुत कुछ कर रहे हैं.
आज के टाइम में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई शोज अब मेरे लिए सॉफ्ट पोर्न बनते जा रहे हैं. अगर शो में कोई लव मेकिंग सीन नहीं होता तो फिर उसे देखा ही नहीं जाता है, भले उसकी स्क्रिप्ट में जरूरत ना हो.
करण पटेल की बात करें तो वो कहानी घर-घर की, केसर, कसम से, ये हैं मोहब्बतें जैसे शोज में दिखाई दे चुके हैं.