karan 2ITG 1744022393010

'लव मेकिंग सीन के ब‍िना नहीं बनते OTT शो', बोले करण पटेल, 6 साल से नहीं म‍िला काम

AT SVG latest 1

8 Apr 2025

Credit: Instagram

karan 11ITG 1744022409025

करण पटेल एक समय पर टीवी के टॉप एक्टर्स में शुमार थे. उन्हें शो 'ये हैं मोहब्बतें' से घर-घर में खास पहचान मिली थी. 

करण पटेल का छलका दर्द

Credit: Credit name

karan 4ITG 1744022397040

हालांकि, बीते लंबे समय से करण स्क्रीन से दूर हैं. अब भारती सिंह के पॉडकास्ट में करण ने अपना दर्द बयां किया. उन्होंने बताया कि वो अच्छा काम ढूंढने में कितना स्ट्रगल कर रहे हैं. 

karan 1ITG 1744022391376

करण ने बताया कि उन्हें पिछले 6 सालों से एक भी टीवी शो ऑफर नहीं हुआ है. करण पटेल वजह बताते हुए बोले- अब, हर दिन करीब 150-200 नए एक्टर्स आ रहे हैं. 

karan 9ITG 1744022405016

हम जितने पैसे लेते थे, नए एक्टर्स उसकी तुलना में सिर्फ 10% अमाउंट लेकर शो में काम कर रहे हैं.   

karan 5ITG 1744022398371

एक समय था, जब टीवी में काफी पैसा था, लेकिन अब मेकर्स ऐसा सोचते हैं एक टीवी शो बनाने के बजाए वो उतने बजट में दो वेब सीरीज बना सकते हैं. लेकिन फिर क्वालिटी का क्या?

karan 7ITG 1744022401067

करण से इस दौरान पूछा गया कि वो ओटीटी प्लेटफॉर्म को क्यों एक्सप्लोर नहीं कर रहे हैं? इसपर एक्टर बोले- मुझे कोई ऑफर नहीं मिल रहा है. फिर चाहे अच्छा रोल हो या फिर बुरा. 

karan 8ITG 1744022402651

ओटीटी प्लेटफॉर्म अब खराब होता जा रहा है, क्योंकि बहुत से लोग बहुत कुछ कर रहे हैं.

karan 10ITG 1744022407027

आज के टाइम में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई शोज अब मेरे लिए सॉफ्ट पोर्न बनते जा रहे हैं. अगर शो में कोई लव मेकिंग सीन नहीं होता तो फिर उसे देखा ही नहीं जाता है, भले उसकी स्क्रिप्ट में जरूरत ना हो.

karan 13ITG 1744022413010

करण पटेल की बात करें तो वो कहानी घर-घर की, केसर, कसम से, ये हैं मोहब्बतें जैसे शोज में दिखाई दे चुके हैं.