7 रात नहीं खाया खाना, 9 दिन तक नहीं सोया, एक्टर ने बताया कैसे बदनामी ने तोड़ दिया

12 Jun 2024

Credit: Instagram

टेलीविजन एक्टर करण ओबेरॉय को 'स्वाभिमान', 'जस्सी जैसी कोई नहीं', 'आहट' और 'साया' जैसे शोज के लिए जाना जाता है.

आरोपों पर बोले करण ओबेरॉय 

वो इंडिपॉप बॉय बैंड A Band Of Boys के लिए भी मशहूर हैं. करण ना सिर्फ अच्छे एक्टर, बल्कि बेहतरीन सिंगर और राइटर भी हैं.

2019 में एक महिला ज्योतिष ने एक्टर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. ये भी कहा गया कि वो महिला का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहे थे.

मामले में करण करीब एक महीने तक जेल में रहे थे. सालों बाद उन्होंने घटना की आपबीती सुनाई है और सच फैन्स के सामने रखा है.

करण ने कहा- ये मेरी लाइफ का डार्क फेज था. आपने मेरी मोहब्बत के चर्चे सुने होंगे, लेकिन बदनामी के किस्से नहीं सुने होंगे. मैं बहुत सिंपल और सीधा-साधा इंसान रहा हूं.

'इस केस ने मेरे बेदाग दामन पर दाग लगा दिया. मेरे पिता फौजी हैं. लेकिन इस केस से वो भी टूट गए थे. पेरेंट्स को दर्द में देखने से बड़ा दर्द कुछ नहीं हो सकता. मैंने कभी किसा का गलत नहीं किया.'

'जेल में मैंने 7 दिन कुछ नहीं खाया. 9 दिन मैं सोया नहीं. उस वक्त ऐसी फीलिंग आती है कि आप ये जर्नी पूरी नहीं कर पाओगे.'

'मैं जेल में मरने वाला था. मुझे लग रहा था कि मैं मर जाऊंगा. मैं काल कठोरी में था. जेल में मैंने टॉयलेट तक साफ किया. ऐसा लगता था कि अब जिंदा नहीं बचूंगा.'

'पर शुक्रगुजार हूं कि लोगों को पता था कि मैं निर्दोष हूं. मुझे ना जाने कितने लोगों का सपोर्ट मिला. जेल से बाहर निकलते ही जब मैंने फोन लिया, तो मैसेज की बाढ़ आई हुई थी. '

'इस मुश्किल समय में मेरी दोस्त पूजा बेदी ने मुझे बहुत सपोर्ट किया. मैं हर किसी से यही कहूंगा कि जिंदगी में अगर पूजा बेदी जैसी दोस्त मिल जाए, तो हर परेशानी दूर हो जाती है.'

'मैं खुशनसीब हूं कि मेरे पास पूजा जैसी दोस्त है. उस समय हर किसी ने मेरा साथ दिया. जेल के अंदर क्रिमिनल लोगों ने सपोर्ट किया और बाहर मेरे अपनो ने.' 

करण ने कहा कि वो जिंदगी के शुक्रगुजार हैं कि खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं. 'अब मैं उस चीज को भूलकर आगे बढ़ रहा हूं.' अतीत के बारे में बात करते हुए वो इमोशनल भी हो गए.